15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निंबज की नई पेशकश, ‘Holaa App’, जानिए क्या है खास?

न्यू काॅल टेलीकाॅम ग्रुप कंपनी के अग्रणी वैश्विक मोबाइल प्रौद्योगिकी ब्रांड 'निंबज' ने लोकप्रिय काॅल मैनेजमेंट साल्यूशन ऐप 'ओला' पेश किया है।

2 min read
Google source verification

image

Deepak Mishra

Mar 31, 2016

Holaa Caller ID App

Holaa Caller ID App

न्यू काॅल टेलीकाॅम ग्रुप कंपनी के अग्रणी वैश्विक मोबाइल प्रौद्योगिकी ब्रांड 'निंबज' ने लोकप्रिय काॅल मैनेजमेंट साल्यूशन ऐप 'ओला' पेश किया है। इस ऐप को को 13 युवा डेवलपर्स की एक टीम द्वारा पूरी तरह से भारत में विकसित किया गया है।

'ओला' एक निःशुल्क काॅलर आईडी एप्लीकेशन है जो यूजर्स को अज्ञात काॅलर्स की उनके नाम, फोटो और स्थान के जरिए पहचान करने की सहूलियत देता है। इस ऐप की सबसे बड़ी खूबी काॅलर्स के नाम की पहचान करना है।

साथ ही यह इनकमिंग काॅल्स के दौरान काॅलर्स की फोटो और स्थान के बारे में भी बताता है। यह ऐप 'पेस्की स्पैमर्स' या दूसरे अवांछित काॅलर्स के स्पैम काॅल्स को ब्लाॅक भी कर देता है।

अज्ञात कॉलर्स की पहचान आसान

'ओला' के पास 30 करोड़ से अधिक फोन नंबर्स का डेटाबेस है, जिसका उपयोग ऐसे काॅलर्स की पहचान करने में किया जाता है जिससे आप अनभिज्ञ हैं। 'ओला' ऐप यूजर्स को लोगों के फोन नंबर के आधार पर उनके नाम खोजने की सुविधा देता है।

यह यूजर्स के फेसबुक और गूगल खातों के बीच तालमेल बिठाकर उनके फोन बुक को समृद्ध करने में भी मदद करता है और साथ ही नवीनतम फोटो को फोन बुक में डालता रहता है। जब कभी यूजर अपने होम नेटवर्क से दूर होता है तो यह उन्हें अपडेट रखता है और यदि यूजर्स अज्ञात नंबरों से आने वाले काॅल्स को ब्लाॅक करना चाहते हैं तो यह उन्हें अधिसूचित करता है।

एंड्राॅयड यूजर्स के लिए उपलब्ध

यूजर्स अपने फोन बुक के संपर्कों एवं अज्ञात संपर्कों को एक विकल्प का उपयोग कर अपने दोस्तों से संपर्क सूचना को साझा कर सकते हैं। इस विकल्प के तहत वे नाम, मोबाइल नंबर, फोटो और ईमेल पते साझा कर सकते हैं। ओला ऐप इस समय अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पैनिश, अरबी, पारसी और पुर्तगाली भाषा में एंड्राॅयड आधारित स्मार्टफोन पर तत्काल उपलब्ध है।