
दुनियाभर में हजारों-लाखों स्मार्टफोन्स है, लेकिन एक फाेन एेसा है जो कर्इ मामलो में स्मार्टफोन्स से कहीं आगे है। जहां महंगे स्मार्टफोन्स के खोने-टूटने का डर हमेशा बना रहता है, वहीं ये फोन आप बिंदास यूज कर सकते हैं। साथ ही यदि आप बैटरी को लेकर परेशान हैं तो फिर ये फोन आप ही के लिए है। ये फोन है नोकिया 1100।
एक वक्त था जब दुनिया पर नोकिया का कब्जा था। नोकिया 1100 दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है, जिसे 25 करोड़ से ज्यादा लोगों ने खरीदा है। अब भी आप इसे किसी भी आॅनलाइन स्टोर से आसानी से खरीद सकते हैं।
स्मार्टफोन की दुनिया में कभी भी फोन खरीद लेना आसान नहीं है। इसका कारण हाेता है स्मार्टफोन्स का महंगा होना। वहीं नोकिया 1100 को आप आसानी से 800 रुपए में खरीद सकते हैं। ये आॅनलाइन स्टोर्स पर अवेलेबल है।
टूटने का डर नहीं
नोकिया 1100 को इसकी मजबूती के लिए भी जाना जाता है। आप कितनी भी बार इसे गिराएं ये टूटने वाला नहीं है, वहीं स्मार्टफोन्स के गिरने की कीमत आपको अपनी जेब हल्की करके चुकानी पडत्रती है। इस फोन में फलैशलाइट फीचर है, जिसके कारण जहां लाइट बार-बार जाने की समस्या हो वहां के लोगों के लिए ये अच्छा आॅप्शन हो सकता है।
शानदार बैटरी लाइफ
नोकिया 1100 की बैटरी लाइफ काफी शानदार है, बस एक बार चार्ज कीजिए आैर कर्इ दिनों तक यूज कीजिए। वहीं स्मार्टफोन्स की बैटरी लाइफ तो हर कोर्इ जानता है।
स्पीड डायल की सुविधा
स्पीड डायल जैसा फीचर भी इसकी अहमियत बताता है। आप 0 से 9 नंबर तक कोर्इ भी नंबर स्पीड डायल फीचर के लिए असाइन कीजिए। आप जब भी इनमें से किसी भी नंबर को लाून्ग प्रेस करेंगे तो काॅल लग जाएगा।
हैंग होने की समस्या नहीं
कर्इ यूजर्स के लिए स्मार्टफोन का बार-बार हैंग होना परेशानी का कारण बन जाता है, वहीं नोकिया 1100 में एेसी कोर्इ समस्या नहीं आती। यदि एेसा कुछ होता भी है तो सिर्फ स्विच आॅफ करके, स्विच आॅन कीजिए। ये ठीक हो जाएगा। साथ ही इसे लाॅक-अनलाॅक करना भी आसान है।
टेक्नो फ्रेंडली होना जरूरी नहीं
नोकिया 1100 यूं तो हर उम्र-हर वर्ग के लोगों के लिए काफी फायदेमंद है। साथ ही ये एेसे लोगों के लिए भी काफी उपयोगी है जो कि टेक्नो फ्रेंडली नहीं है। खासतौर पर घर के बड़े-बुजुर्गों के लिए।
Published on:
26 Aug 2016 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
