scriptसेल्फी के दीवानों के लिए खुशखबरी, Oppo ने बाजार में उतारा स्मार्टफोन ए57 | oppo has launched a57 smartphone in china | Patrika News

सेल्फी के दीवानों के लिए खुशखबरी, Oppo ने बाजार में उतारा स्मार्टफोन ए57

locationप्रतापगढ़Published: Nov 28, 2016 01:31:00 pm

आप अपनी जरूरत के मुताबिक सेल्फी को कैंडी, ब्राइट, फेड, शाइन , साफ्ट, मोनो आदि इफैक्ट डालकर उसे बेहतरीन लुक दे सकते हैं। इससे आप सेल्फी पेनोरमा ले भी सकते हैं।

oppo

oppo

अगर आप अपने स्मार्टफोन पर सेल्फी लेने का शौक रखते हैं तो हम आपके लिए एक एेसी खबर लेकर आए हैं जिसे सुनकर आप की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। अब आप अपनी सेल्फी को सुंदर बनाने के साथ -साथ इसमें स्पेशल इफैक्ट डाल सकेंगे। चीनी स्मार्टफोन कंपनी आेप्पो ने अब एक एेसा स्मार्टफोन लाॅन्च किया है जो सेल्फी एक्सपर्ट है। जी हां आेप्पो के लेटेस्ट स्मार्टफोन एफ57 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जिसका रिजाॅल्यूशन रियर कैमरा से भी ज्यादा है। 
गौरतलब है कि इस फोन की खूबियों पर इसके ब्यूटीफार्इ 4.0 फीचर से इसकी सेल्फीज में ज्यादा रोशनी आैर क्वालिटी होगी जिससे वे ज्यादा आेरिजनल नजर आएंगी। आप अपनी जरूरत के मुताबिक सेल्फी को कैंडी, ब्राइट, फेड, शाइन , साफ्ट, मोनो आदि इफैक्ट डालकर उसे बेहतरीन लुक दे सकते हैं। इससे आप सेल्फी पेनोरमा ले भी सकते हैं। इस फोन की कीमत 15,800 रुपए तक रखी गर्इ है।
अोप्पो ए57 स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रिजाॅल्यूशन का रियर कैमरा है जो रात के अंधेरे में भी शानदार फोटोज लेता है। इसका 5.2 इंच डिस्प्ले आैर 2.5 डी कर्व्ड ग्लास डिजाइन मजबूत तो है ही साथ ही देखने में भी काफी खूबसूरत लगता है। आेप्पो ए57 फोन 1.4 गीगा हर्ट्ज स्नैपड्रेगन 435 पर काम करता है। इसमें फास्ट स्पीड 3जीबी का रैम आैर 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। यह एक ड्यूल सिम फोन है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। इसमें आपको 4जी एलटीर्इ कनेक्टिविटी आैर 3.5 एमएम जैक वाली कनेक्टिविटी मिलेगी। इसकी बैटरी 2900 एमएएच है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो