
चीनी स्मार्टफोन कंपनी ऑप्पो ने भारत में ओप्पो एफ1एस स्मार्टफोन का दिवाली लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 17999 रुपए है और इसकी प्री बुकिंग ओप्पो स्टोर पर 8 से 13 अक्टूबर तक चलेगी। 14 अक्टूबर से इसकी बिक्री ई-कॉमर्स शॅापिंग वेबसाइट स्नैपडील पर होगी।
गौरतलब रहे कि कंपनी ने हाल ही में एफ1एस लॉन्च किया था और इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही है। लेकिन इसमें एक खास रियर पैनल पर दिवाली को दर्शाने के लिए फ्लेम दिया गया है। इसके अलावा रियर पैनल पर ही इस कंपनी के ब्रांड ऐम्बेस्डर ऋतिक रोशन और सोनम कपूर के ऑटोग्राफ है।
इस लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन में दिवाली एलिमेंट्स थीम दिए गए हैं। इन थीम में दिवाली पर बेस्ड आइकॉन दिए गए हैं और यूजर इंटरफेस भी नए लुक में दिया गया है। सेल्फी के लिए खास इस फोन का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।
इसका अपर्चर f/2.0 है जिससे लो लाइट में बेहतर सेल्फी ली जा सकेगी। इसके अलावा फ्रंट कैमरे में सेल्फी एडिट और पैनारोमा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिया गया है।
इसकी इंटरनल मेमोरी 32 जीबी की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128 जीबी तक किया जा सकता है। खास बात यह है कि इसके जरिए बोल कर सेल्फी ली जा सकती है। इसके अलावा जेस्चर से भी फोटो क्लिक की जा सकती है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह सेल्फी कैमरा लो लाइट्स कंडिशन में काफी बेहतर काम करता है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप बेस्ड color OS 3.0 दिया गया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4 जीबी एलटीर्इ और वोएलटीर्इ सहित दूसरे स्टैंडर्ड स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। इसी बैट्री 3075 एमएएच की है।
Published on:
08 Oct 2016 12:31 am
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
