अब एक एेसा फोन बाजार में उतारा गया है जो आप की पलक झपकने के तीन सेकंड में सेल्फी खिंचेगा। यह एक बजट फोन है जिसको खरीदने में आपकी जेब पर ज्यादा भार नहीं पड़ेगा।
पैनासाॅनिक एलुगा एस का मिनी वर्जन एलुगा एस मिनी का 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा यूजर के पलक झपकाने के साथ काम करता है। इसमें एक ब्लिंक प्ले फीचर दिया गया है, जो पलक झपकाने के बाद 3 सेकंड में फोटो खींचता है।
खास बात यह है कि इस फोन की कीमत केवल 8,990 रुपए है।
पैनासोनिक एलुगा एस मिनी में 4.7 इंच एचडी (1280*720 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। डुअल सिम सपोर्ट वाला पैनासोनिक एलुगा एस मिनी एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट ओएस पर आधारित है।
ये 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करता है। एक्सटर्नल मैमोरी के लिए 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
पैनासोनिक एलुगा एस में एलईडी फ्लैश सहित 8 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है जिससे फुल-एचडी (1080पी) वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो जीपीआरएस, ऐज, 3जी, वाई-फाई, यूएसबी, जीपीएस और ब्लूटूथ 4.0 की सुविधा दी गई है। फोन की बैटरी 1980 एमएएच की है।