22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर लड़कियों की फोटाे वायरल, वजह सुनकर हैरान रह जाआेगे!

एक हफ्ते के अंदर हजारों लोगों ने इस फोटो को शेयर किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

vishal pareek

Mar 18, 2016



साेशल मीडिया पर आजकल एक फाेटो वायरल है जिसमें कर्इ लड़कियां बैठी हुर्इ हैं। इस फोटो को स्विट्जरलैंड के एक फोटोग्राफर टिजियाना वेरगारी ने अपने कैमरे में कैद की है।


फोटो देखकर यह बताना होता है कि इसमें कितनी लड़किया हैं।


इंस्टाग्राम पर अपलोड किए जाने के कुछ देर बाद ही यह फोटो वायरल हो गई और एक हफ्ते के अंदर हजारों लोगों ने इस फोटो को शेयर किया।


तस्वीर को पहली बार में देखने पर आपको यही लगेगा कि इस फोटो में कम से एक दर्जन लड़कियां लाइन से बैठ कर पोज दे रही हैं। लेकिन ऐसा नहीं है और असलियत तो कुछ और ही है।


आप जिस फोटो को देख रहें हैं उसमें सिर्फ दो ही लड़किया बैठी हुई पोज दे रही हैं, बाकी का कमाल तो मौजूद शीशा दिखा रहा है। यह शीशा और कैमरा कुछ ऐसा कमाल दिखा रहा है कि फोटो में कम से कम एक दर्जन लड़कियां नजर आ रही हैं।


इस फोटो को आप माइंड गुगली भी कह सकते है। ऑप्टिकल इल्यूजन की वजह से 2 लड़कियां 13 की संख्या में दिखाई दे रही हैं।


दरअसल पहली और दूसरी लड़की आईना के सामने बैठी हैं। उनका प्रतिबिम्ब शीशे में बन रहा है और उसके रिफ्लेक्शन की वजह से वे इतनी संख्या में दिख रही हैं। फोटोग्राफर तिजियाना ने अपने कमेंट में बताया है कि रियल में सिर्फ 2 ही लड़कियां हैं।