13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AC जैसा मजा लेना है तो Portable Mini Air Cooler लायें घर, 4 मिनट में कमरा होगा ठंडा, न के बराबर आएगी बिजली बिल

Portable Mini Air Cooler: ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर इन दिनों कूलर की कई वैरायटी मिल रही है। छोटा सा कूलर नई टेक्नोलॉजी से बनाया गया है। जो कम ही समय में कमरे के तापमान को कम करके गर्मी को दूर करने का काम करता है। ऐसे में जो लोग ऐसी को एपोर्ट नहीं कर सकते हैं वह अपनी सुविधा के लिए मात्र 1000 रुपये की कीमत में मिल रहे इन आधुनिक कूलरों को खरीद सकते हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Sep 29, 2022

coolar.png

अप्रैल शुरू होते ही गर्मी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर देती है । ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पंखे और कूलर सहित एसी का प्रयोग करते हैं। गर्मी बहुत भयंकर पड़ने की वजह से मार्केट में मौजूद पंखे और कूलर भी गर्मी को दूर करने में कारगर साबित नहीं हो पा रहे हैं। लोगों के पास सिर्फ ऐसी लगाने का ही विकल्प बच रहा है,लेकिन एसी को लगवाना काफी महंगा पड़ता है। वहीं एसी को चलाने से बिल भी अधिक आता है।

इस कूलर से दूर करें गर्मी
जो लोग एसी अफोर्ट नहीं कर सकते हैं उनके लिए मार्केट में अत्याधुनिक तकनीक से बने कूलर मौजूद हैं। इन कूलर की मदद से लोग गर्मी से राहत पा सकते हैं। इन दिनों मार्केट में latest technology के portable mini air cooler मौजूद हैं। जिनके प्रयोग से गर्मी से राहत पाई जा सकती है। कूलर निर्माता कंपनियों का दावा है कि यह कूलर नई टेक्नोलॉजी से बनाए गए हैं जो काफी कम समय में कमरे के वातावरण को ठंडा करने में कारगर हैं। वही, इन कूलर की कीमत एसी के मुकाबले काफी कम है। साथ ही यह बिजली का उपयोग भी काफी कम करते हैं। ऐसे में यह कूलर सुविधाजनक होने के साथ-साथ काफी किफायती भी है।

यह भी पढ़ें: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला कहा- सपा नेताओं पर मुकदमा लगाओ,अच्छी पोस्टिंग पाओ

ये है कीमत
बाजार में मिलने वाले portable mini air cooler की कीमत 1000 से लेकर 5000 तक है। यह कूलर आपको ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर आसानी से मिल जाएंगे। कूलर की कई वैरायटी इन दिनों मार्केट में मौजूद हैं। ऐसे में आप अपनी सुविधा अनुसार कूलर का चयन कर सकते हैं।

जानकारों का कहना है कि इन कूलर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह कुछ ही समय में कमरे को ठंडा कर देते हैं। अधिक गर्मी होने की स्थिति में कूलर पानी की मदद से अपने चेंबर के टेंपरेचर को कम कर लेता है। जिसके बाद टेंपरेचर से होकर आने वाली हवा कमरे को ठंडा करती है इस तरह से या कूलर कमरे के टेंपरेचर को कम करके गर्मी से राहत देता है।

यह भी पढ़ें: एनईआर के 5 रेलवे स्टेशन गांधीनगर की तर्ज पर होगें विकसित, रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी


बड़ी खबरें

View All

टेक्नोलॉजी

ट्रेंडिंग