
Realme GT 7 Pro: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रिलमी भारत में 26 नवंबर को अपना नया फोन GT 7 Pro लॉन्च करेगी। इस फोन को कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में चीनी मार्किट में लॉन्च कर दिया है। माना जा रहा कि भारत में आने वाले मॉडल लगभग वैसे ही होंगे।
कंपनी ने भारत में 18 नवंबर से GT 7 Pro की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। अगर आप भी इस फ्लैगशिप फोन को खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से 1,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इसे बुक कर सकते हैं।
इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा तो लॉन्चिंग के बाद ही होगा, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 50 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। उम्मीद है कि इसके बेस वेरिएंट (12GB RAM + 256GB Storage) की कीमत 39,999 रुपये के करीब हो सकती है।
हाल ही में चीन में लॉन्च, रियलमी जीटी 7 प्रो को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस किया गया है, जो 3nm फेब्रिकेशन्स और 64bit आर्किटेक्चर पर बेस्ड ऑक्टा-कोर Orion CPU है। यह प्रोसेसर एंड्राइड 15 बेस्ड OriginOS पर काम करता है। इसके अलावां अन्य मुख्य स्पेसिफिकेशंस में, 6.78″ 8T OLED स्क्रीन, 8MP सेल्फी कैमरा, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 6,500mAh की बैटरी देखने को मिलती है।
Published on:
20 Nov 2024 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
