7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में शुरू हुई Realme GT 7 Pro फोन की प्री-बुकिंग, जानें कब होगा लॉन्च?

Realme GT 7 Pro: हाल ही में चीन में लॉन्च, रियलमी जीटी 7 प्रो को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस किया गया है।

2 min read
Google source verification
Realme GT 7 Pro

Realme GT 7 Pro: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रिलमी भारत में 26 नवंबर को अपना नया फोन GT 7 Pro लॉन्च करेगी। इस फोन को कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में चीनी मार्किट में लॉन्च कर दिया है। माना जा रहा कि भारत में आने वाले मॉडल लगभग वैसे ही होंगे।

कंपनी ने भारत में 18 नवंबर से GT 7 Pro की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। अगर आप भी इस फ्लैगशिप फोन को खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से 1,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इसे बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंदुनिया का सबसे पतला फोन होगा iPhone 17 Slim, जानें लॉन्च और खूबियों से जुड़ी पूरी डिटेल

Realme GT 7 Pro Price: कितनी होगी कीमत?

इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा तो लॉन्चिंग के बाद ही होगा, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 50 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। उम्मीद है कि इसके बेस वेरिएंट (12GB RAM + 256GB Storage) की कीमत 39,999 रुपये के करीब हो सकती है।

यह भी पढ़ेंJio Recharge: करोड़ो यूजर्स को Jio का तोहफा, 601 रुपये के रिचार्ज में पूरे साल मिलेगा 5G इंटरनेट

Realme GT 7 Pro Specifications: कैसे हैं स्पेसिफिकेशंस?

हाल ही में चीन में लॉन्च, रियलमी जीटी 7 प्रो को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस किया गया है, जो 3nm फेब्रिकेशन्स और 64bit आर्किटेक्चर पर बेस्ड ऑक्टा-कोर Orion CPU है। यह प्रोसेसर एंड्राइड 15 बेस्ड OriginOS पर काम करता है। इसके अलावां अन्य मुख्य स्पेसिफिकेशंस में, 6.78″ 8T OLED स्क्रीन, 8MP सेल्फी कैमरा, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 6,500mAh की बैटरी देखने को मिलती है।

यह भी पढ़ेंiPhone 15 Pro पर मिल रही है जबरदस्त डील, ₹65,149 में हो सकता है आपका