
reliance jio
भारत की सबसे बड़ी 4G अॉपरेटर कंपनी रिलायंस जिओ ने अपने ग्राहकों को लिए जिओ सिम की होम डिलीवरी शुरु की है। इस निर्णय से मुकेश अंबानी की कंपनी टेलिकॉम के क्षेत्र में सबसे ज्यादा ग्राहकों वाली कंपनी बन सकती है।
रिलायंस जियो देश की पहली टेलीकॉम कंपनी है जिसने सिर्फ एक महीने में 1.6 करोड़ ग्राहक जोड़े हैं। वहीं उम्मीद की जा रही है साल के अंत तक जियो के 2.4 करोड़ सब्सक्राइबर हो जाएंगे।
इससे पहले किसी भी कंपनी ने तीन महीने में 2.4 करोड़ सब्सक्राइबर नहीं बनाए हैं। फिलहाल देश में सबसे ज्यादा मोबाइल यूजर्स एयरटेल के पास है। एयरटेल के पास 25.57 करोड़ यूजर्स हैं।
ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए रिलायंस अपनी सर्विस को मार्च 2017 तक बढ़ा सकता है। गौरतलब है कि रिलायेंस जिओ ने फ्री सर्विस का अॉफर 5 सितंबर 2016 को शुरु किया था इस वेलकम अॉफर सर्विस के तहत ग्राहक को अनलिमिटेड 4G इंटरनेट, अनलिमिटेड एसएमएस, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल, कोई रोमिंग चार्ज नहीं तथा इसके साथ ही बहुत से अॉफर दिए गए हैं।
घर बैठे जियो सिम पाने का ये है तरीका
>इसके लिए यूजर्स को ‘MyJio’ एप और दूसरी जियो एप्स को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना होगा।
>एप इंस्टॉल करने के बाद वेलकम ऑफर कोड जनरेट करना होगा।
>इसके बाद यूजर्स को रिलायंस जियो वेबसाइट पर जाकर अपनी पसर्नल डिटेल्स भरनी होंगी।
>फिर आपके यहां रिलायंस जियो एग्जीक्यूटिव आएगा जिसे आपको अपना आधार कार्ड नंबर देना होगा।
>एग्जीक्यूटिव के पास ईकेवासी डिवाइस होगी जिसपर आपको अपना फिंगरप्रिंट देना होगा।
>इसके बाद आपको जियो कोड देना होगा जो आपने खुद जनरेट किया था।
>इसके 15 मिनट बाद आपकी सिम एक्टिवेट हो जाएगी।
Published on:
03 Nov 2016 06:52 am
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
