फोन को स्विच ऑफ करने के बाद, जहां तक संभव हो, फोन से हर चीज रिमूव कर दें। बैटरी, सिम कार्ड्स, मैमोरी कार्ड्स के जैसी कोई भी चीज (स्टाइल्स, केस, कवर, स्किन) रिमूव कर दें। आप इन चीजों को आराम से सूखे कपड़े से पोंछ सकते है, ताकि इन चीजों में थोड़ा सा भी पानी अन्दर न रहें।