20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी में गिरने से फोन खराब हो गया है तो ऐसे करें रिपेयर 

पानी में गिरने के बाद फोन खराब हो जाता है। कई लोग इसके पानी में गिरने के बाद कई तरह के जतन करते है ताकि इसे सही करा सकें या कैसे भी करके फोन में से अपना डेटा निकाल पाएं। 

2 min read
Google source verification

image

Manish Sharma

May 10, 2015

पानी में गिरने के बाद फोन खराब हो जाता है। कई लोग इसके पानी में गिरने के बाद कई तरह के जतन करते है ताकि इसे सही करा सकें या कैसे भी करके फोन में से अपना डेटा निकाल पाएं।

हम आपको बता रहे है कि कैसे आप अपना स्मार्टफोन पानी में गिरने पर भी बचा सकते है।

फोन बंद कर दें:
हो सकता है जब आपका फोन पानी में गिरा हो, तब वह ऑन हो, बेहतर होगा पानी से निकालते ही आप इसे स्विच ऑफ कर दें। फोन बंद होने से कोई शॉर्टसर्किट नहीं होगा और उसके अन्दर कुछ नुकसान भी नहीं हो सकेगा।

हर चीज रिमूव कर दें
फोन को स्विच ऑफ करने के बाद, जहां तक संभव हो, फोन से हर चीज रिमूव कर दें। बैटरी, सिम कार्ड्स, मैमोरी कार्ड्स के जैसी कोई भी चीज (स्टाइल्स, केस, कवर, स्किन) रिमूव कर दें। आप इन चीजों को आराम से सूखे कपड़े से पोंछ सकते है, ताकि इन चीजों में थोड़ा सा भी पानी अन्दर न रहें।

अच्छे से हिलायें
फोन को अच्छी तरह हिलाये, ताकि फोन के हेडफोन जैक, चार्जिंग पोर्ट या बटन्स में अगर थोड़ा सा भी पानी हो तो बाहर निकल जाए, इसके बाद फोन को सूखे कपड़े, टॉयलेट पेपर या पेपर नैपकिन से अच्छी तरह पोंछ लें, ताकि पानी की एक बूंद भी उसमें बाकी न रहें।

चावल में छिपा दें
ये सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक है। एक एयर-टाइट कंटेनर या जिपलॉक बैग लें और इसे कच्चे चावलों से भर दें। अब अपने फोन को चावलों के अन्दर गाड़ या छिपा दें, कंटेनर या जिपलॉक बैग को कसकर बंद कर दें और इसे एक सूखे स्थान पर रख दें।

इसे बाहर निकालने का इंतजार करें
फोन को चावलों में 24 से 48 घंटों के लिए छोड़ दें। बेहतर होगा फोन को बिल्कुल भी बाहर निकाल कर चेक न करें कि ये काम करने लगा या नहीं। अगर पानी अन्दर से सूख गया होगा, तो फोन काम करना शुरु कर देगा।