सर्दियों में ढेर सारे कपड़े लादना किसी को पसंद नहीं होता लेकिन ठंड से बचने के लिए एेसा करना होता है। लेकिन अब आपको ये बोझ सहने से जल्द छुटकारा मिलेगा।
वैज्ञानिक एक एेसा पाॅलिमर विकसित कर रहे हैं जो पने अंदर गर्मी स्टोर कर के रखता है आैर जरूरत पड़ने पर इसे बाहर निकालता है।
एमआईटी द्वारा बनाया गया यह पदार्थ ग्लास, कपड़े जैसे किसी भी चीज में इस्तेमाल हो सकता है। यानी ये ग्लास की खिड़कियों से बर्फ हटा सकता है और कोट, स्वेटर में इस्तेमाल किया जाए तो शरीर को गर्म रख सकता है।
शोधकर्ताओं का कहना है कि सूरज की रोशनी सिर्फ दिन में ही मिल पाती है इसलिए उन्होंने सोचा कि कोई ऐसी तकनीक निकाली जाए जो रात में भी रोशनी की जरूरत पूरी करे।
पहले जितने भी खोज हुईं, उनमें सूरज की रोशनी को बिजली के रूप में ही इस्तेमाल किया गया। लेकिन इस नई खोज में केमिकल रियेक्शन के जरिए गर्मी स्टोर और रिलीज की जाएगी।
पॉलीमर पर जब सूरज की रोशनी पड़ेगी तो यह चार्ज होने लगेगा, जब पूरी तरह चार्ज हो जाएगा तब गर्मी छोड़ेगा।
यह पदार्थ पूरी तरह से ट्रास्परेंट होगा इसलिए इसे गाड़ियों के शीशों पर भी इस्तेमाल कर सकेंगे ताकि उन पर जमने वाली बर्फ हटाई जा सके।