उनके अनुसार, शुरुआत में यह सुविधा परीक्षण के आधार पर सिर्फ चार स्टेशनों (नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और मुंबई सेंट्रल) पर शुरू की गई है। यात्री 140 रुपये देकर दो बेडशीट और एक तकिया प्राप्त कर सकते हैं। कंबल के लिए 110 रुपये अतिरिक्त अदा करने होंगे।