19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्लीपर के यात्री भी बुक करा सकेंगे ऑनलाइन बेडरोल

आइआरसीटीसी ने रेल यात्रियों के बीच कराए गए सर्वेक्षण के आधार पर यह सुविधा शुरू की है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

vishal pareek

Dec 12, 2015


ट्रेनों में स्लीपर (शयनयान) श्रेणी में सफर करने वाले यात्री भी अब ऑनलाइन बेडरोल (बिस्तर) बुक करा सकेंगे। यही नहीं, इसे आप घर भी ले जा सकेंगे। साथ ही स्टेशनों पर आइआरसीटीसी संचालित फूड-आउटलेट से खाने की सुविधा भी ऑनलाइन ली जा सकेगी।


भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) के सीएमडी एके मनोचा ने बुधवार को बताया, "रेल को यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने के क्रम में हमने ई-बेडरोल सुविधा शुरू की है। इसमें यात्री बिस्तर तथा स्टेशनों पर फूड-प्लाजा से खाना मंगाने के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकेंगे।"


शुरू में चार स्टेशन पर होगी सुविधा


उनके अनुसार, शुरुआत में यह सुविधा परीक्षण के आधार पर सिर्फ चार स्टेशनों (नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और मुंबई सेंट्रल) पर शुरू की गई है। यात्री 140 रुपये देकर दो बेडशीट और एक तकिया प्राप्त कर सकते हैं। कंबल के लिए 110 रुपये अतिरिक्त अदा करने होंगे।


मनोचा ने बताया कि महत्वपूर्ण बात यह है कि बेडरोल को आप अपने साथ ले जा सकते हैं। ट्रेनों में अभी सिर्फ एसी में सफर करने वालों को ही बेडरोल की सुविधा मिलती है। अब यह सुविधा स्लीपर क्लास के यात्रियों के लिए भी विशेष रियायती दरों पर उपलब्ध है।


इसके अतिरिक्त यदि एसी के यात्री भी यह सुविधा लेना चाहते हैं, तो उनके लिए भी विकल्प खुला रहेगा। बेडरोल किट की बुकिंग सुविधा आइआरसीटीसी की ई-टिकटिंग की वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है। आइआरसीटीसी ने रेल यात्रियों के बीच कराए गए सर्वेक्षण के आधार पर यह सुविधा शुरू की है।