scriptसोशल मीडिया पर इस साल ढाई घंटे बढ़ा मल्टीनेटवर्किंग | Social media users are now spending more time on multi networking | Patrika News

सोशल मीडिया पर इस साल ढाई घंटे बढ़ा मल्टीनेटवर्किंग

locationजयपुरPublished: Jul 28, 2020 07:10:43 pm

Submitted by:

Mohmad Imran

वेबइंडेक्स -2020 के अनुसार आज सोशल मीडिया यूजर 8 सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म और मैसेजिंग ऐप की सहायता से औसतन 2 घंटे और 24 मिनट प्रतिदिन मल्टीनेटवर्किंग पर खर्च कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर इस साल ढाई घंटे बढ़ा मल्टीनेटवर्किंग

सोशल मीडिया पर इस साल ढाई घंटे बढ़ा मल्टीनेटवर्किंग

बीते कुछ सालों में सामाजिक नेटवर्क ने मार्केटिंग की प्रकृति को बदल कर रख दिया है। January-2020 तक हुए नवीनतम वैश्विक सामाजिक मीडिया सांख्यिकी अनुसंधान के अनुसार इन सोशल मीडिया ऐप्स (Social Media Apps) की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। ग्लोबल वेबइंडेक्स (Global Web Index) के अनुसार सोशल नेटवर्क अलग-अलग देशों की संस्कृति और सामाजिक ढाँचे (जनसांख्यिकी) के अनुपात में लोकप्रियता के मापदंडों पर भिन्न हो सकती है। वेबइंडेक्स के अनुसार आज सोशल मीडिया यूजर 8 सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म और मैसेजिंग ऐप की सहायता से औसतन 2 घंटे और 24 मिनट प्रतिदिन मल्टीनेटवर्किंग पर खर्च कर रहे हैं। इन ऐप्स की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि महज पांच साल पहले लॉन्च हुआ चीनी कंपनी बाइट डांस (bitedance) का शॉर्ट वीडियो मैसेजिंग ऐप टिकटोक (tiktok) अब हमारे सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्क के शीर्ष 10 में शामिल है। अकेले भारत में इसके 12 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर थे।
सोशल मीडिया बनाम गलोबल इंटरनेट यूज
जहां कुछ देश सोशल मीडिया उपयोग में बहुत आगे हैं वहीं पश्चिम के बहुत से देश सोशल मीडिया के जरिए मल्टीनेटवर्किंग में अब भी बहुत पीछे छूट गए। ऐसा क्यों? इसका अंदाजा हर साल डेटारिपोर्टल की ओर से अपलोड किया जाने वाला वैश्विक आंकड़ों से लगाया जा सकता है। 30 जनवरी को प्रकाशित डेटा रिपोर्टल के डिजिटल-2020 ग्लोबल डिजिटल ओवर-व्यू आंकड़ों के अनुसार-
-450 करोड़ (4.5 बिलियन) से अधिक लोग इस समय इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं दुनिया में
-09 फीसदी (321 मिलियन नए यूजर) की दर से जनवरी 2019 से अब तक 380 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है
-60 फीसदी आबादी पहले से ही इंटरनेट से जुड़े हुए हैं दुनिया के, दुनिया की कुल आबादी के आधे से अधिक लोग इस साल के मध्य तक सोशल मीडिया का उपयोग करने लगे हैं
-49 फीसदी सक्रिय इंटरनेट यूजर हैं इन आंकड़ों में जो बताते हैं कि 2019-2020 के बीच सोशल मीडिया उपयोगकर्ता लगभग 10 प्रतिशत बढ़ गए
-71 फीसदी पूर्वी एशिया में, 69 फीसदी उत्तरी अमरीका में, 67 फीसदी दक्षिणी अमरीका और उत्तरी यूरोप में और 59 फीसदी की दर से सोशल मीडिया ने अपने पांव जमाए हैं। सबसे कम 39 फीसदी उत्तरी अफ्रीका और 6 फीसदी मध्य अफ्रीका
सबसे लोकप्रिय सामाजिक नेटवर्क (उम्र और gender के आधार पर)
यह संकलन व्हाट्सएप (whatts app), फेसबुक मैसेंजर (facebook messanger) और वीचैट जैसे मैसेंजर प्लेटफॉर्म के महत्व को दर्शाता है। यह मुख्य सोशल नेटवर्क में से एक टिकटोक की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता पर भी रोशनी डालता है। द सोशल बेकर्स सोशल मीडिया ट्रेंड रिपोर्ट से पता चलता है कि फेसबुक (facebook) और इंस्टाग्राम (instagram) मिलेनियल्स (millenials) और जनरेशन जेड (Generation Z) की मार्केटिंग के लिए दो सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्क हैं।
-1/4 अमरीकी आबादी बिजनेस नेटवर्किंग के लिए लिंक्डइन (Linkedin) का उपयोग करती है, फेसबुक और यू-ट्यूब सूची में दूसरे नंबर पर हैं, प्यू इंटरनेशनल सोशल मीडिया फैक्टशीट के अनुसार
-12 से 15 साल के किशोरों ने फेसबुक के उपयोग में जबरदस्त कमी की है। इस आयु वर्गमें 2017 में 40 फीसदी और 2018 में 31 फीसदी फेसबुक प्रोफाइल में गिरावट दर्ज की गई है। (ऑफकॉम, यूके के अनुसार)
-14 से 23 फीसदी की वृद्धि हुई इसी दौरान अमरीका में 12 से 15 साल के किशोरों में, स्नैपचैट (snapchat) ने भी 31 फीसदी की वृद्धि दर्ज की
सोशल मीडिया पर इस साल ढाई घंटे बढ़ा मल्टीनेटवर्किंग
सबसे तेज बढ़ता हुआ सोशल मीडिया नेटवर्क
-फेसबुक: 2 अरब (2449 मिलियन) से ज्यादा एक्टिव यूजर
-यू-ट्यूब: 1.8 अरब (2000 मिलियन) से ज्यादा एक्टिवयूजर
-वॉट्सऐप: 1.5 अरब (1500 मिलियन) से ज्यादा एक्टिव यूजर
-एफबी मैसेंजर: 1.3 अरब (1300 मिलियन) से ज्यादा एक्टिव यूजर
-वीचैट: 1 अरब (1151 मिलियन) से ज्यादा एक्टिव यूजर
इंस्टाग्राम: 1अरब (1000 मिलियन) से ज्यादा एक्टिव यूजर
-टिकटॉक- 80 करोड़ (800 मिलियन) से ज्यादा एक्टिव यूजर
-ट्विटर: 50 करोड़ (340 मिलियन) से ज्यादा एक्टिव यूजर
-रेडइट- 50 करोड़ (430 मिलियन) से ज्यादा एक्टिव यूजर
-पिनट्रेस्ट: 50 करोड़ (322 मिलियन) से ज्यादा एक्टिव यूजर
शॉपिंग आदतों पर सोशल मीडिया का प्रभाव
उत्पादों के चुनाव और किसी भी तरह की सर्विस का चयन करते समय सोशल मीडिया का उपयोग और ब्रांड्स की संवेदनशीलता का बहुत असर होता है। ग्लोबल वेब इन्डेक्स के अनुसार 2020 के सोशल मीडिया ट्रेंड पर किए गए शोध से पता चलता है कि सोशल मीडिया यूजर की खरीदारी संबंधी आदतों पर गहरा प्रभाव डालता है। यह दर्शाता है कि सोशल नेटवर्क के माध्यम से ऑनलाइन उत्पादों पर शोध करने के लिए युवा आयु वर्ग विशेष रूप से उत्सुक हैं। ऑर्गेनिक और पेड पोस्ट दोनों ही इस प्रक्रिया का समर्थन करते हैं। 16 से 64 वर्ष के 2.84 लाख इंटरनेट उपयोगकर्ताओं पर किए शोध में यह बात सामने आई।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा समय बिता रहे हैं
-2.24 घंटे बढ़ गया है औसतन प्रतिदिन बिताया जाने वाला समय इन प्लेटफॉम्र्स पर, ग्लोबल वेब इन्डेक्स के अनुसार
-6.2 सोशल मीडिया अकाउंट थे औसतन एक व्यक्ति के वल्र्ड वाइड 2015 में जो 2019 में बढ़कर 8 हो गए हैं
-3.80 बिलियन या 380 करोड़ है दुनिया भर में एक्टिव इंटरनेट यूजर की संख्या
-49 फीसदी दुनिया की कुल आबादी का सोशल मीडिया पर सक्रिय है
-9.2 फीसदी की वार्षिक दर से सोशल मीडिया यूजर की संख्या बढ़ रही है
-375 करोड़ or 99 फीसदी से ज्यादा सोशल मीडिया यूजर अपने मोबाइल का उपयोग करते हैं
-18 फीसदी बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट है 8 से 11 साल के बच्चों के
-12 से 15 साल के 59 फीसदी किशोरों के भी सोशल मीडिया पर अकाउंट बने हुए हैं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो