16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेरेंट कंट्रोल आैर ट्रैकिंग फीचर के साथ लाॅन्च हुआ  स्वाइप जूनियर स्मार्टफोन

इस स्मार्टफोन में कई खास फीचर हैं जिससे बच्चों पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी।

2 min read
Google source verification

image

vishal pareek

Nov 18, 2015



स्वदेशी कंपनी स्वाइप टेक्नॉलोजी ने 5 से 15 साल के बच्चों के लिए खास स्मार्टफोन स्वाइप जूनियर लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक, इस फोन में पैरेंट कंट्रोल फीचर दिया गया है जिससे पैरेंट्स अपने बच्चों पर नजर रख सकेंगे। इस फोन की कीमत 5,999 रुपये है और इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बेचा जाएगा।

इस स्मार्टफोन में कई खास फीचर हैं जिससे बच्चों पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी। इसके जियो पोजिशनिंग फीचर से बच्चों के गार्जियन उन्हें आसानी से ट्रैक कर सकेंगे। साथ ही बच्चों के लिमिटेड यूज के लिए इसमें सेफ और डेंजर जोन हैं जिसे यूज करके उन्हें लिमिट में रखा जा सकेगा।

इसके अलावा इसमें ऐसे फीचर्स भी हैं जिनसे फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट, इंटरनेट ब्राउजिंग हिस्ट्री, गेम और एप के इस्तेमाल को बच्चों के गार्जियन देख सकेंगे। यही नहीं, वे ऐसी एप और वेबसाइट्स को भी ब्लॉक कर सकेंगे जिसके कंटेंट बच्चों के लिए नहीं हैं।

swipe junior

इस फोन में एसआेएस बटन दिया गया है जिसे प्रेस करते ही बच्चों के गार्जियन को कॉल लग जाएगी। इसके अलावा इस फोन के साथ शॉक और ब्रेक प्रोटेक्टिव केस भी दिया जा रहा है।

swipe junior

स्पैसिफिकेशन

swipe junior

प्रोसेसर: 1.3GHz ड्यूल कोर

रैम: 512GB

कैमरा: 2 मेगापिक्सल रियर, 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट

डिस्प्ले: 4.50 इंच

मेमोरी: 4GB

बैट्री: 1,900 mAh

ओएस: एंड्रॉयड 4.4

कनेक्टिविटी: GPS, Wi-Fi, micro-USB, Bluetooth


बड़ी खबरें

View All

टेक्नोलॉजी

ट्रेंडिंग