27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देसी कंपनी का धमाका! 5999 में लाॅन्च किया 5 इंच डिस्प्ले वाला फोन

कंपनी का दावा है कि यह 8 घंटे का टॉकटाइम और 250 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप देगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

vishal pareek

Jan 23, 2016


देसी कंपनी स्वाइप टेक्नॉलोजी ने 5,999 रुपये में Virtue स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन को सिर्फ ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील से खरीदा जा सकता है।

पिछले साल इस कंपनी ने 5 से 15 साल के बच्चों के लिए खास स्मार्टफोन छ्वह्वठ्ठद्बशह्म् लॉन्च किया था जिसकी कीमत भी 5,999 रुपये रखी गई थी।

ड्यूल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1.3त्र॥5 के क्वाडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 2GB रैम है। साथ ही इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 2,500mAh की बैट्री दी गई है।
कंपनी का दावा है कि यह 8 घंटे का टॉकटाइम और 250 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप देगी।

स्पेसिफिकेशन


प्रोसेसर
1.2GHz रूद्गस्रद्बड्डञ्जद्गद्म क्वाडकोर


रैम
2GB


कैमरा
8 मेगापिक्सल रियर , 5 मेगापिक्सल फ्रंट


डिस्प्ले
5 इंच


मेमोरी
8GB एचडी


बैट्री
2,500mAh


ओएस
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप