16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नये एंड्रायड “N”  में होंगे मल्‍टी विंडो फंक्‍शन

पिक्‍सल सी पर रेडिट एएमए के दौरान एंड्रायड व क्रोम यूएक्‍स के डायरेक्‍टर ग्‍लैन मर्फी ने बताया कि जल्द ही स्‍प्‍लीट स्‍क्रीन मल्‍टीटास्‍किंग सपोर्ट आ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

barkha mishra

Dec 13, 2015

पिक्‍सल सी पर रेडिट एएमए के दौरान एंड्रायड व क्रोम यूएक्‍स के डायरेक्‍टर ग्‍लैन मर्फी ने बताया कि जल्द ही स्‍प्‍लीट स्‍क्रीन मल्‍टीटास्‍किंग सपोर्ट आ रहा है।

इस बारे में उन्होने कहा कि ‘हम एंड्रायड के विकास के लिए काम कर रहे हैं। इसमें मल्‍टी विंडो जैसी काफी चीजें हैं और हम इस पर काफी समय दे रहे हैं और उम्‍मीद है की जल्‍द ही हमारे पास बहुत कुछ शेयर करने के लिए होगा। हम काफी कुछ शेयर करेंगे।‘

हालांकि जब तक एंड्रायड 7.0 रिलीज नही आएगा तब तक नई अपडेट्स भी नही आऐंगी। गूगल के कंज्‍यूमर हार्डवेयर डायरेक्‍टर, एंड्रू बोवर्स ने कहा, ‘हम एन के लिए काफी चीजों पर काम कर रहे हैं। लेकिन अभी शेयर करने से सारे सरप्राइजेज खत्‍म हो जाएंगे। स्‍प्‍लीट स्‍क्रीन काम कर रहा हैं।’

ऐपल ने आइपैड्स के लिए आईओएस9 में इस वर्ष मल्‍टीटास्‍किंग की सुविधा जोड़ी। यह एंड्रायड अगले साल लांच किया जाएगा। और शायद इसका नाम 'एन' से बदलकर न्यूटेला किया जाएगा।