
रोचक जानकारियों का खज़ाना हैं इंटरनेट पर मौजूद ये वेबसाइटें
ह्यूमन प्रोग्रेस.ओआरजी
आपके जन्म लेने के बाद यह दुनिया कितनी बेहतर या बदतर हुई है, इसे जानने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आप अपने जनम का साल और देश का नाम डालकर पता कर सकते हैं कि आपके जन्म लेने के बाद दुनिया विकास के क्रम में आज कहां है। इतना ही नहीं आप अपने देश के विकास की तुलना अन्य देशों के साथ भी कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाने के लिए : https://bit.ly/3hwD626
यू आर गेटिंग ओल्ड.कॉम
यह बहुत कमाल की वेबसाइट है। यहां आप अपनी पैदाइश के बाद की सटीक उम्र, अब तक आपका दिल कितनी बार धड़का, कितनी बार आपने सांस ली है, पृथ्वी के व्यास से तुलना करते हुए आपके चलने की गणना, आपकेपैदा होने के बाद चांद कितनी बार पृथ्वी का चक्कर लगा चुका है जैसी रोमांचक जानकारियां मिलेंगी। इतना ही नहीं, आपके साथ उस साल कितने लोग पैदा हुए और उनमें से कितने लोग अभी जिंदा हैं, उनकी जानकारी भी आपको मिल जाएगी। वेबसाइट पर जाने के लिए: https://you.regettingold.com/
इंटरनेट-मैप.नेट
यह वेबसाइट दुनियाभर में फैले इंटरनेट का मैप है। जैसे जीपीएस में सभी जगहों के नाम दर्शाए जाते हैं, वैसे ही इस मैप में दुनिया की सारी वेबसाइट्स छोटे-छोटे डॉट्स के रूप में अंकित हैं। जिस वेबसाइट की वैल्यू जितनी ज्यादा है उसका डॉट भी उतना ही बड़ा है। इतना ही नहीं आप इन डॉट्स पर क्लिक कर इन वेबसाइट्स पर भी जा सकते हैं। इस मैप में 196 देशों के सभी डोमेंस के साथ 35 लाख से ज्यादा वेबसाइट्स की जानकारी उपलब्ध है। इतना ही नहीं एक-दूसरे जुड़ी करीब 20 लाख वेबसाइट्स की जानकारी भी उपलब्ध है। वेबसाइट पर जाने के लिए: https://bit.ly/3e7gwLp
वेब.आर्काइव.ओआरजी
यह वेबसाइट सभी डोमेन और साइट्स का एन्साइक्लोपीडिया जैसा है। इस वेबसाइट पर आप किसी भी वेबसाइट की शुरुआत से लेकर अब तक की विकास यात्रा को देख सकते हैं। आपको जिस वेबसाइट के बारे में जानना है उसका नाम लिखें, एक कैलेंडर सामने आएगा, इस कैलेंडर में जिस भी दिन को आप क्लिक करेंगे आपको वेबसाइट की उस दिवस से जुड़ी सभी जानकारी और वह कैसी दिखती थी, आपके सामने खुल जाएगी। वेबसाइट पर जाने के लिए:
http://web.archive.org/
Published on:
11 Jul 2021 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
