16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Safe Folder : यदि बच्चों के हाथ में आपका डिवाइस है तो गूगल का ये ऐप सुरक्षित रखेगा आपके दस्तावेज

-फाइल्स ऐप में गूगल ने लॉन्च किया सेफ फोल्डर (Google launches safe folder in files app)

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pushpesh Sharma

Aug 05, 2020

Safe Folder : यदि बच्चों के हाथ में आपका डिवाइस है तो गूगल का ये ऐप सुरक्षित रखेगा आपके दस्तावेज

Safe Folder : ये ऐप सुरक्षित रखेगा आपके दस्तावेज

नई दिल्ली. ऑनलाइन कक्षाओं के लिए चूंकि बच्चे आपके डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं या सोशल डिस्टेंसिंग के इस समय में इसी के सहारे वे अपने दोस्तों से जुड़ रहे हैं, ऐसे में गूगल ने आपके लिए अपने फाइल्स ऐप में सेफ फोल्डर नामक एक नए फीचर को लॉन्च किया है जिससे आप अपने व्यक्तिगत कंटेंट को सुरक्षित रख सकते हैं। यह एक सुरक्षित 4 डिजिट पिन के साथ आने वाला फोल्डर है जिसकी मदद से अपने जरूरी दस्तावेजों, तस्वीरों, वीडियोज और ऑडियो फाइल को सुरक्षित रखा जा सकता है ताकि कोई और इनके साथ छेड़छाड़ न कर सकें। गूगल ने कहा है कि जैसे ही आप फाइल्स ऐप से बाहर आते हैं तो यह तुरंत ही लॉक हो जाता है ताकि इसके किसी कभी कंटेंट को कोई न देख सकें।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, सुरक्षा का आश्वासन देते हुए दोबारा इसमें प्रवेश करने से पहले आपको अपना पिन इसमें डालना होगा। यहां तक कि जो लोग किसी और के साथ अपने डिवाइस को साझा नहीं करते हैं वे भी इसका लाभ उठा सकते हैं ताकि अपने जरूरी फाइलों को सुरक्षित रख सकें।

ऐसे सुरक्षित रहेंगे आपके दस्तावेज
सेफ फोल्डर एक सुरक्षित, 4-डिजिट का पिन-एनक्रिप्टेड फोल्डर है, जो आपके महत्वपूर्ण दस्तावेजों, फोटो, वीडियो और ऑडियो फाइलों को दूसरों द्वारा ओपन करने या एक्सेस करने से बचाता है। यानी आपकी मर्जी के बिना कोई आपके पर्सनल डेटा को एक्सेस नहीं कर सकता। जब आप फाइल ऐप से दूर होते हैं तो फोल्डर लॉक हो जाता है। ऐसे में अगर कोई इसे ओपन करने की कोशिश करता है तो उसे पिन नंबर डालना होगा। जो कि आपके पास है। इतना ही नहीं आपको भी दोबारा ओपन करने के लिए इसमें 4 डिजिट का पिन नंबर डालना होगा।