लैपटॉप को कहीं भी लाना ले जाना आसान होता है क्योंकि इसे फोल्ड किया जा सकता है। लेकिन क्या आप यही बात अपने की बोर्ड के लिए कह सकते हैं।
कीबोर्ड आपके पीसी का एक बेहद ही जरूरी डिवाइस होता है। इस डिवाइस के बिना आपका पीसी किसी काम का नहीं होता। लेकिन इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना सचमुच एक झंझट का काम होता है।
लेकिन निराश होने की कोई जरूरत नहीं है क्योकि अब एक कंपनी ने ऐसा कीबोर्ड बाजार में उतार दिया है जिसे फोल्ड किया जा सकेगा।
सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने यूनिवर्सल की-बोर्ड का नया वर्जन लांच किया है। 6200 रुपए के इस की-बोर्ड को लैपटॉप की तरह फोल्ड कर आसानी से बैग में रखा जा सकता है।
इससे पहले कंपनी आईओएस, एंड्रॉयड और विंडोज पर काम करने वाला पहला यूनिवर्सल की-बोर्ड पिछले साल सितंबर में लांच कर चुकी है। यह जुलाई तक भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा।
ये खूबियां
-ब्लूटूथ कनेक्टिवटी यानी दो डिवाइस पर एक साथ काम करने में सक्षम।
- इसमें विंडोज बटन नहीं है। इसमें मैग्नेट लगे हैं, जिनसे ये फोल्ड होता है।
- बहुत हल्का और टैबलेट के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।