scriptबारिश में किसी आफत से बचना है तो डाउनलोड कर लें ये मौसम अलर्ट की ऐप्स, | top weather apps monsoon IMD alerts india 2025 | Patrika News
टेक्नोलॉजी

बारिश में किसी आफत से बचना है तो डाउनलोड कर लें ये मौसम अलर्ट की ऐप्स,

कुछ ऐप्स किसानों के लिए हैं तो कुछ पायलट-पैराग्लाइडर व एडवेंचर लवर्स के लिए । आम लोगों के लिए भी ऐप्स हैं, जो सिर्फ इतना जानना चाहते हैं कि यात्रा पर जाना सुरक्षित रहेगा या नहीं।

भारतJun 07, 2025 / 05:08 pm

Ashish Deep

UP Rains

फोटो सोर्स मैप आईएमडी से तथा फोटो AI

monsoon Alert Apps India : क्या आपके शहर में आज बारिश होगी? क्या किसान फसल बोने की तैयारी करें या कुछ दिन और इंतजार करें? क्या घर से कहीं दूर निकलना सेफ रहेगा या तूफान आने वाला है? इन सब आशंकाओं की चेतावनी अब आपके स्मार्टफोन में मौजूद है, बस आपको इससे जुड़ा ऐप डाउनलोड करना होगा।
मौसम विभाग (IMD) से लेकर प्राइवेट वेदर कंपनियों तक ने ऐसे कई ऐप्स डेवलप कर रखे हैं, जो मिनट-दर-मिनट मौसम की सटीक जानकारी देते हैं। कुछ ऐप्स किसानों के लिए हैं, कुछ पायलट-पैराग्लाइडर व एडवेंचर लवर्स और कुछ आम लोगों के लिए जो सिर्फ इतना जानना चाहते हैं कि घर से निकलना या यात्रा पर जाना सुरक्षित रहेगा?

मौसम विभाग के ऐप्स

1- दामिनी ऐप
यह आम लोगों के लिए है, जो बिजली गिरने की चेतावनी व बारिश की संभावना बताता है और लोकेशन बेस्ड अलर्ट भेजता है।
2- मेघदूत ऐप
यह किसानों के लिए है, जो फसल बोवाई, सिंचाई, कीटनाशक और कटाई की सलाह देता हैं। किसान इसका इस्तेमाल वैज्ञानिक स्तर पर दी जाने वाली मौसम आधारित सिफारिशें में कर सकते हैं।
3- मौसम ऐप
इस ऐप को हर कोई इस्तेमाल कर सकता है। यह किसी भी क्षेत्र का विस्तृत मौसम अपडेट उपलब्ध कराता है। अगर आपको तापमान, बारिश, हवा की गति की सटीक जानकारी चाहिए तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

प्राइवेट डेवलपर्स की ऐप्स

1- Skymet Weather भारत का निजी वेदर नेटवर्क है। यह हिंदी में भी जानकारी उपलब्ध कराता है। इसे रूरल फोकस को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
2-Accu Weather के Minute Cast फीचर से मिनट-दर-मिनट बारिश का अपडेट ले सकते हैं।विंटरकास्ट से बर्फबारी का पूर्वानुमान भी लिया जा सकता है हवा, UV इंडेक्स, वायु गुणवत्ता सबकुछ बताता है।
3- Yahoo Weather में एनिमेटेड सूर्योदय/सूर्यास्त, इंटरेक्टिव रडार, मल्टी-लोकेशन स्विचिंग, सुंदर विजुअल्स जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।
4- The Weather Channel को आप तूफान की चेतावनी जानने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही लाइव रडार फीचर भी है। बारिश, बर्फबारी, और समयबद्ध ट्रैकिंग भी करता है।

5- Weather & Radar से आप 14-दिन का पूर्वानुमान जान सकते हैं। हवा की दिशा, वर्षा की संभावना, सूर्योदय-सूर्यास्त
कब होगा-ऐसी तमाम जानकारी मिलती है।
6-Windy का इस्तेमाल पायलट, पैराग्लाइडर और मौसम वैज्ञानिक करते हैं। यह उनके बीच लोकप्रिय है। हाई क्वालिटी डेटा विजुअलाइजेशन इसका खास फीचर है।
7- 1Weather & Weather Underground एक यूजर फ्रेंडली इंटरफेस है। स्थानीय से लेकर ग्लोबल अलर्ट तक को कवर करता है।

ऐप्स कहां मिलेंगे?

मौसम से जुड़ी ज्यादातर ऐप्स Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध हैं। सरकार के ऐप्स मुफ्त हैं और अधिकतर प्राइवेट ऐप्स के फ्री वर्जन में भी पर्याप्त जानकारी उपलब्ध है। हां, विज्ञापन परेशान कर सकते हैं।

Hindi News / Technology / बारिश में किसी आफत से बचना है तो डाउनलोड कर लें ये मौसम अलर्ट की ऐप्स,

ट्रेंडिंग वीडियो