
फोन पर स्टोरेज कितना भी क्यों न हो हमेशा कम ही पड़ता है। सोशल मीडिया के इस दौर में फोटोज, वीडियोज, टैक्स्ट से आपके फोन का स्टोरेज जल्दी ही पसीने छोड़ने लगता है। एेसे में इसे खाली करना ही एक आॅप्शन होता है।
लेकिन हम आपको एक एेसी अनोखी ट्रिक बता रहे हैं जिससे बिना एक भी पैसा खर्च किए आपके फोन का स्टोरेज अप्रत्याशित रूप से बढ़ जाएगा आैर आपको इसे खाली करने की जहमत भी नहीं उठानी पड़ेगी।
जानें क्या है ये ट्रिक
- फोन के सैटिंग्स > जनरल > अबाउट पर जाएं
- अवेलेबल पर स्क्राॅल डाउन करें
- अवेलेबल स्पेस चैक करें
- आर्इट्यून स्टोर पर जाएं
- एेसी मूवी सर्च करें जो अवेलेबल स्पेस से बड़ी हो जैसे लाॅर्ड आॅफ रिंग्स
- पेज के टाॅप पर रेंट क्लिक करें
- नाॅट इनफ अवेलेबल स्टोरेज का एरर मैसेज मिलेगा
- आेके क्लिक करें
अब सेटिंग्स पर जाकर अवेलेबल स्टोरेज चैक करें। अवेलेबल स्टोरेज 4GB तक बढ़ चुका होगा। ध्यान रहे यह ट्रिक केवल आर्इफोन पर ही काम करेगी।
Published on:
30 Apr 2016 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
