19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोर्न तस्वीरें तथा वीडियो पर टि्वटर ने अपनाया सख्त रूख

 सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर ने आपत्तिजनक कंटेट पोस्ट किए जाने की शिकायतों पर कड़ा रूख अपनाते हुए अपनी साइट के इस्तेमाल किए जाने के नियमों में बदलाव किए है। टि्वटर ने आपत्तिजनक और पोर्न तस्वीरें तथा वीडियो पोस्ट किए जाने के खिलाफ साफ तौर पर चेतावनी दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

vijay morya

Mar 12, 2015

सोशल
नेटवर्किंग साइट टि्वटर ने आपत्तिजनक कंटेट पोस्ट किए जाने की शिकायतों पर कड़ा रूख
अपनाते हुए अपनी साइट के इस्तेमाल किए जाने के नियमों में बदलाव किए है। टि्वटर ने
आपत्तिजनक और पोर्न तस्वीरें तथा वीडियो पोस्ट किए जाने के खिलाफ साफ तौर पर
चेतावनी दी है।

टि््वटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कोस्टोलो ने इस सोशल
नेटवर्किंग साइट के गलत इस्तेमाल को लेकर एक मेमो जारी किया है। टि्वटर रूल्स पेज
पर यूजर्स को बताया गया है कि निजी माने जाने वाली तस्वीरों और वीडियो को उपयुक्त
कानून के तहत निजी सूचना माना जाएगा और ऎसे कंटेट को पोस्ट करना इस साइट की नीति का
उल्लंघन करना होगा।

टि्वटर के नए नियमों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति किसी
पोस्ट को आपत्तिजनक पाता है तो उसकी शिकायत की जा सकती है। टि््वटर शिकायत की
समीक्षा कर उसकी प्रमाणिकता की जांच करेगा। अगर यूजर्स की शिकायत सही पाई गई तो
टि्वटर पब्लिक व्यू से उस पोस्ट को हटा देगा। टि्वटर ट्रस्ट एंड सेफ्टी टीम नयी
नीति के तहत इन शिकायतों की जांच के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।

टि्वटर ने
साथ ही यह भी कहा है कि वह उचित कानूनी प्रक्रिया के अनुसार अनिवार्य होने पर ही
आरोपी व्यक्ति के अकाउंट का आईपी अड्रेस पीडित या संबंधित विभाग को देगा। साथ ही जो
भी किसी अन्य यूजर को प्रताडित करने के उद्देश्य से कन्टेंट पोस्ट करता पाया गया तो
टि्वटर उसके अकाउंट को बंद कर देगा या उसे रद्द कर देगा।

टि्वटर ने साथ ही कहा कि
वह ऎसी तकनीक विकसित करने का प्रयास करेगा जिससे इस साइट पर कही से भी आपत्तिजनक
कंटेंट पोस्ट न हो सकें।