15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Twitter लाया धमाकेदार फीचर, उछल पड़ोगे फायदा जानकर!

जानी मानी सोशल नेटवर्किंग साइट twitter ने साेमवार को एक नया फीचर उतार कर यूजर्स की चांदी कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

vishal pareek

Apr 07, 2015

जानी मानी सोशल नेटवर्किंग साइट twitter ने साेमवार को एक नया फीचर उतार कर यूजर्स की चांदी कर दी है।

अभी यह नया फीचर केवल आर्इफोन आैर वेब यूजर्स के लिए ही उतारा गया है आैर एंड्राॅयड यूजर्स को अभी इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

पहला फायदा, लिखो अब ज्यादा

इंप्रूव्ड क्वोट ट्वीवट नामक इस फीचर की सहायता से यूजर्स अब 140 कैरेक्टर की सीमा से ज्यादा मैसेज लिख सकेंगे। ट्विवटर पर इस फीचर के आने के बाद यूजर्स के quote tweet में अब तक तय किए गए 140 character के साथ -साथ 116 अतिरिक्त character आैर लिखे जा सकेंगे।

दूसरा फायदा, एंबेड होगा आेरिजनल ट्वीट
इसके अलावा ट्विवटर पर हर ट्वीट के नीचे आॅरीजनल ट्वीट को भी भी एंबेड किया जाएगा। पहले यह केवल टैक्सट तक ही सीमित था लेकिन अब यह बाकायदा पूरा का पूरा ट्वीट होगा।

tweet से अब बता सकोगे लोेकेशन
ट्ववीटर ने एक एेसा फीचर भी उतारा है जिससे कि यूजर्स वेब पर किए जाने वाले ट्वीट में स्पेसिफिक लोकेशन टैग कर सकते हैं। एंड्राॅयड आैर आर्इआेएस एप्स यूजर्स तो खास तौर से लोकेशन लेबल के साथ साथ अपनी एकदम सही लोकेशन की जानकारी भी दे सकते है।