16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उबेर ऐप ‘हैक’ करने वाले को 10,000 देगी कंपनी

टैक्सी प्रोवाइडर कंपनी उबेर ने अपने आधिकारिक एप में खामियां ढूढ़ने पर 10,000 डॉलर देने का ऐलान किया है। यदि कोई हैकर कोई बड़ी खामी निकाल दे तो उसे यह राशि दी जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ambuj Shukla

Mar 30, 2016

uber4

uber4

टैक्सी प्रोवाइडर कंपनी उबेर ने अपने आधिकारिक एप में खामियां ढूढ़ने पर 10,000 डॉलर देने का ऐलान किया है। यदि कोई हैकर कोई बड़ी खामी निकाल दे तो उसे यह राशि दी जाएगी।

READ: एप्पल के लिए नई मुसीबत, अमेरिकन सरकार ने लगाई i-phone की सुरक्षा में सेंध

हालांकि कोई छोटी कमी निकालने पर कम राशि दी जाएगी। मिसाल के तौर पर जैसे ड्राईवर की फोटो बदल देने पर यह राशि 3000 डॉलर रहेगी। पर यदि कोई वड़ी कमी निकाल सके तो उसे 10,000 डॉलर तक की राशि तक दी जाएगी।

READ: जल्द ही फेसबुक मेसेंजर पर 'सीक्रेट कन्वर्सेशन' का फीचर

यह स्कीम 1 मई से लागू होगी। आप को बता दें कि उबेर पहले भी ऐसे 'बग बाउंट्री' प्रोग्राम्स लॉंच कर चुका है। इस प्रोग्राम के तहत उबेर ऐप में 100 खामियां निकाली गई थी जिन्हे बाद में ठीक किया गया था।