
Upcoming Camera Phones Vivo To Samsung: साल 2025 की शुरुआत स्मार्टफोन मार्केट के लिए बढ़िया रहा है। जनवरी में कई फ्लैगशिप फोन लॉन्च हुए, और अब फरवरी 2025 में कुछ बेहतरीन कैमरा फोन भारतीय बाजार में एंट्री करने वाले हैं। इस महीने खासतौर पर फोटोग्राफी के लिए शानदार मोबाइल पेश किए जाएंगे। आइए जानते हैं इन अपकमिंग स्मार्टफोंस के बारे में।
Vivo की V सीरीज अपनी प्रीमियम डिजाइन और शानदार कैमरा क्वालिटी के लिए जानी जाती है। नए Vivo V50 में Carl Zeiss लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा मिलेगा। जिसमें 50MP OIS मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 50MP फ्रंट सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, 12GB RAM, और 6,000mAh बैटरी के साथ आ सकता है। इसमें 120Hz Quad-curved AMOLED डिस्प्ले भी देखने को मिल सकती है।
Tecno अपनी POVA सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Triangle Shape में), इंटीग्रेटेड LED लाइटिंग और RGB Arc Interface देखने को मिल सकता है।
इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजर (OIS) कैमरा, अल्ट्रा-वाइड लेंस और टेलीफोटो लेंस भी मिलने की उम्मीद है।
iQOO का यह मिड-बजट स्मार्टफोन शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ आएगा। इसमें 50MP Sony LYT-600 मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 16MP फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
यह फोन 6,400mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और 6.78-इंच 144Hz AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है।
Samsung अपनी A सीरीज का नया स्मार्टफोन Galaxy A56 5G लॉन्च करने वाली है। इसमें 50MP मेन कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5MP मैक्रो सेंसर और 12MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
यह फोन One UI 7 और Galaxy AI के साथ लाया जा सकता है, जिससे फोटोज को AI की मदद से बेहतर बनाया जा सकेगा। इसके आलावा Exynos 1580 प्रोसेसर, 12GB RAM और AMOLED डिस्प्ले हो सकती है।
Realme P3 Pro 20,000 रुपये से कम कीमत में शानदार कैमरा फोन हो सकता है। इसमें 50MP OIS मेन सेंसर, अल्ट्रा-वाइड लेंस, मैक्रो सेंसर और 32MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, 12GB RAM, और 5,500mAh बैटरी मिल सकती है। इसे 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा और 120Hz AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है।
फरवरी 2025 में कई बेहतरीन कैमरा फोन भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रहे हैं। इनमें Vivo, Tecno, iQOO, Samsung और Realme के स्मार्टफोंस शामिल हैं। सभी ब्रांड्स अपने नए स्मार्टफोंस में दमदार कैमरा और शानदार परफॉर्मेंस देने की तैयारी कर रहे हैं। जैसे ही इनकी लॉन्च डेट सामने आएगी, अपडेट किया जाएगा।
Updated on:
02 Feb 2025 03:22 pm
Published on:
01 Feb 2025 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
