
Upcoming phones in June 2025 (Image Source: Infinix)
Upcoming phones in June 2025: अगर आपका पुराना फोन अब स्लो हो गया है या फिर नए फीचर्स वाले स्मार्टफोन की तरफ जाने का मन है, तो जून का इंतजार करना फायदेमंद रहेगा। इस महीने कई कंपनियां अपने नए फोन लॉन्च करने वाली हैं, जिनमें कुछ फ्लैगशिप होंगे तो कुछ अच्छे बजट ऑप्शन भी मिलेंगे। नए प्रोसेसर, बेहतर कैमरा और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स के साथ ये फोन आपके लिए एक बढ़िया अपग्रेड साबित हो सकते हैं।
आइए जानते हैं जून 2025 में आने वाले उन टॉप स्मार्टफोन्स के बारे में जिनकी लॉन्चिंग का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
OnePlus का नया स्मार्टफोन OnePlus 13s, 5 जून को भारत में लॉन्च हो रहा है। यह फोन कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आने वाला है लेकिन इसके अंदर फ्लैगशिप फीचर्स की कोई कमी नहीं होगी। इसमें Qualcomm का लेटेस्ट प्रोसेसर, हाई-एंड कैमरा सेटअप और नया ‘प्लस की’ बटन देखने को मिलेगा जो सालों से चले आ रहे अलर्ट स्लाइडर की जगह लेगा। जो लोग प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहते हैं उनके लिए यह एक बेहतरीन चॉइस हो सकता है।
3 जून यानि आज लॉन्च होने वाला Infinix GT 30 Pro खास तौर पर गेमिंग के दीवानों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें मिलेगा MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट जो परफॉर्मेंस को नई ऊंचाई देगा। इसकी कीमत भी किफायती होगी जिससे स्टूडेंट्स और बजट यूजर्स के लिए ये एक स्मार्ट चॉइस बन सकता है।
Vivo की T सीरीज का नया सदस्य T4 Ultra इस बार काफी हाई-एंड स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा। इसमें 6.67 इंच का pOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, Dimensity 9300 प्रोसेसर और 50MP का IMX921 प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा इसमें पेरिस्कोप लेंस और 90W फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिलेगी। यह फोन उन यूजर्स के लिए है जो कैमरा और डिस्प्ले क्वालिटी को सबसे ज्यादा तवज्जो देते हैं।
OnePlus Nord CE 4 की सफलता के बाद अब कंपनी जून में इसका अपग्रेडेड वर्जन Nord CE 5 लॉन्च करने जा रही है। यह फोन BIS सर्टिफिकेशन पा चुका है और इसमें 6.78‑इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले, Dimensity 8350 प्रोसेसर और 7,100mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। अगर आप OnePlus का भरोसा और बढ़िया बैलेंस फीचर्स चाहते हैं, तो यह फोन आपके लिए बेस्ट रहेगा।
Poco F7 जून में एंट्री करने जा रहा है और इसकी पहली झलक पहले ही सबका ध्यान खींच चुकी है। इसमें 7,550mAh की पावरफुल बैटरी, 90W फास्ट चार्जिंग और Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा इसमें 50MP का OIS कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 20MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा। गेमिंग, कैमरा और बैटरी के शौकीनों के लिए यह एक ऑल-राउंडर फोन बन सकता है।
Published on:
03 Jun 2025 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
