
WhatsApp Username and PIN Feature (Image Source: Pixels)
WhatsApp Username and PIN Feature: व्हाट्सऐप यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी को और मजबूत करने के लिए कंपनी एक बेहद खास फीचर पर काम कर रही है। यह नया अपडेट न केवल आपकी पहचान को सुरक्षित बनाएगा बल्कि अनचाहे मैसेजेस और स्पैम से भी बचाने में मदद करेगा। यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में देखा गया है और जल्द सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
WhatsApp अब यूजर्स को अपने मोबाइल नंबर की बजाय एक यूनीक यूजरनेम बनाने की सुविधा देने जा रहा है। इससे जब कोई यूजर आपसे संपर्क करना चाहेगा, तो उसे आपके नंबर की जरूरत नहीं होगी। लेकिन खास बात यह है कि इस यूजरनेम के साथ एक पिन कोड भी सेट किया जा सकेगा।
यह पिन एक तरह की सुरक्षा परत (security layer) का काम करेगा। किसी को आपसे बात शुरू करने के लिए पहले यह पिन एंटर करना होगा। इससे बिना आपकी मर्जी के कोई भी अनजान व्यक्ति आपको मैसेज नहीं कर पाएगा।
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp इस फीचर को Beta For Android के वर्जन 2.25.17.48 में टेस्ट कर रहा है। एक स्क्रीनशॉट में यह दिखाया गया है कि यूजरनेम को पिन कोड से कैसे सुरक्षित किया जा सकता है। यह पिन एक बार एंटर करने के बाद ही संपर्क संभव होगा।
यह फीचर स्पैम और अनवांटेड मैसेजेस को रोकने में बेहद कारगर हो सकता है, क्योंकि केवल वही लोग आपसे बात कर पाएंगे जिनके पास सही पिन होगा।
बीते कुछ समय से WhatsApp पर स्पैम मैसेजेस की संख्या तेजी से बढ़ी है। खासकर व्यवसायिक प्रचार और फ्रॉड से जुड़े मैसेजेस यूजर्स के लिए परेशानी बन चुके हैं। नए पिन बेस्ड यूजरनेम फीचर के जरिए कंपनी इस समस्या का समाधान देने की कोशिश कर रही है।
अगर कोई यूजर अपना यूजरनेम सेट कर लेता है लेकिन पिन नहीं डालता तो WhatsApp उसे चैट्स टैब में एक मैसेज दिखाएगा जिसमें पिन सेट करने के लिए कहा जाएगा।
यह फीचर सबसे पहले बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। बीटा टेस्टिंग के सफल रहने पर इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। हालांकि यह प्रक्रिया चरणबद्ध होगी और कुछ समय ले सकती है।
अगर आप जानना चाहते हैं कि यह फीचर आपके फोन में आया है या नहीं, तो अपने WhatsApp को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से समय-समय पर अपडेट करते रहें।
Published on:
01 Jun 2025 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
