Duo को इस तरह बनाया गया है कि वो वीडियो कॉल के दौरान दूसरे एप्स के मुकाबले ज्यादा जल्दी कनेक्ट होगा। वीडियो कॉलिंग की क्वालिटी पूरी तरह से नेटवर्क पर निर्भर होगी। इसके साथ ही Duo बिना कॉल को डिस्कनेक्ट किए वाइ-फाइ और फोन डाटा के बीच में अदला-बदली कर सकता है, जिससे कॉल नेटवर्क प्रॉब्लम के चलते डिस्कनेक्ट न हो पाए।