8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी को देखने से पहले ही थमी पिता की सांसें, सड़क हादसे में 2 दोस्तों की मौत

बेटी के जन्म लेने की खुशी में पिता जा रहा बाइक से कटनी, सभागंज बाजार पहुंचते ही हुआ हादसा, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवकों की मौत।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Suresh Kumar Mishra

Dec 20, 2016

death of 2 friends

death of 2 friends


सतना।
बेटी होने की खबर सुनकर एक युवक अपने दोस्त के साथ पत्नी और बेटी से मिलने के लिए सतना से कटनी के लिए रवाना हुआ। लेकिन किसी को क्या पता था कि बेटी को देखने से पहले ही हादसा हो जाएगा। बहन के घर से रवाना होते ही कुछ दूर जाने पर युवकों की बाइक ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना गंभीर था कि मोटर साइकिल सवार दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।


पुलिस के मुताबिक, सतना के रामना टोला में रहने वाले विजय सोनी पुत्र गुलाबचंद (23) की पत्नी ने रविवार को कटनी के अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था। यह खबर पाते ही सोमवार की सुबह विजय अपने दोस्त रोहित चौधरी (21) के साथ मोटर साइकिल एमपी 19 एमके 8218 में सवार होकर कटनी के लिए रवाना हो गया।


सभागंज बाजार पहुंचते ही हादसा

घुनवारा में विजय की बहन रहती है, इसलिए वह कुछ देर वहां रुका और फिर कटनी की ओर चल दिया। घुनवारा से सभागंज बाजार पहुंचते ही सामने से आ रहे ट्रक एनएल 01 एन 5951 से विजय की बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार थी कि मौके पर ही बाइक सवार दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया।


बिलख उठा परिवार

हादसे की सूचना मिलने पर मृतक विजय के जीजा घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद मृतकों के परिजन अमदरा के लिए रवाना हुए। उधर मृतक विजय की पत्नी और उसके मायके वाले भी देररात अमदरा पहुंचे। इस हादसे से दोनों मृतकों के परिवार एक झटके में ही टूट गए हैं। पुलिस ने प्रकरण कायम कर मामले को जांच में ले लिया। आरोपी ट्रक को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें

image