पुलिस के मुताबिक, सतना के रामना टोला में रहने वाले विजय सोनी पुत्र गुलाबचंद (23) की पत्नी ने रविवार को कटनी के अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था। यह खबर पाते ही सोमवार की सुबह विजय अपने दोस्त रोहित चौधरी (21) के साथ मोटर साइकिल एमपी 19 एमके 8218 में सवार होकर कटनी के लिए रवाना हो गया।