
Vivo जल्द ही अपने V50 सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रहा है। Vivo V50e 5G की लॉन्च डेट 10 अप्रैल तय की गई है। लॉन्च से पहले ही इस डिवाइस की कीमत, स्टोरेज वेरिएंट्स और कुछ प्रमुख फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी है। कंपनी पहले ही इसके डिजाइन और कैमरा से जुड़े कुछ डिटेल्स साझा कर चुकी है, जबकि अन्य जानकारियां सोशल मीडिया लीक के जरिए सामने आई हैं। चलिए जानते हैं कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में क्या कुछ खास हो सकता है।
लॉन्च से पहले ही Vivo V50e की कीमत सोशल मीडिया पर लीक हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन दो वेरिएंट्स में आएगा। 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 30,999 रुपये बताई जा रही है। हालांकि, ऑफिशियल कीमत कितनी होगी इसकी पुष्टि 10 अप्रैल को लॉन्च के दौरान ही होगी।
Vivo V50e को खासतौर पर कैमरा सेंट्रिक यूज़र्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। फोन में 50MP Eye-AF Group Selfie कैमरा होगा, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग में भी सक्षम है। इसमें एंटी-डिस्टॉर्शन सेल्फी टेक्नोलॉजी और Sony Portrait लेंस के साथ 1X, 1.5X और 2X जूम सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इसमें ‘Wedding Portrait Studio’ मोड भी होगा, जो खास वेडिंग-स्टाइल पोर्ट्रेट्स लेने में मदद करेगा।
फोन में पंच-होल स्टाइल Ultra-Slim Quad Curved डिस्प्ले होगी, जिसका साइज 6.5 इंच से बड़ा होगा। यह स्मार्टफोन IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा। फोन को गीले हाथों से भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसे Sapphire Blue और Pearl White कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।
Vivo V50 पहले ही भारत में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है। इसमें Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, 6.77-इंच की Quad Curved AMOLED डिस्प्ले और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh बैटरी मिलती है। वहीं, V50e एक थोड़ा किफायती और कैमरा-फोकस्ड विकल्प के रूप में सामने आ रहा है।
Updated on:
07 Apr 2025 10:43 am
Published on:
07 Apr 2025 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
