
Vivo V50e Launched in India
Vivo V50e Launched in India: Vivo ने अपनी V-सीरीज का नया स्मार्टफोन Vivo V50e भारत में लॉन्च कर दिया है। 30,000 रुपये से कम कीमत में आने वाला यह फोन खासतौर पर उन यूजर्स के लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है जो स्लिम डिजाइन और बेहतरीन कैमरा वाले डिवाइस की तलाश में हैं। आइए जानते हैं इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और अन्य डिटेल्स के बारे में।
Vivo V50e में कर्व्ड एज डिजाइन और ग्लास बैक पैनल दिया गया है। इसका सैफायर ब्लू वेरिएंट सैंड-टेक्सचर्ड फिनिश के साथ आता है, जबकि दूसरा विकल्प पर्ल व्हाइट कलर में उपलब्ध है। रियर साइड पर पेंडुलम-शेप कैमरा मॉड्यूल मौजूद है। फोन को IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, जिससे यह पानी और धूल से कुछ हद तक सुरक्षित रहता है।
इसमें आपको 6.77-इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। स्क्रीन का रेजॉल्यूशन 2392×1080 पिक्सल है और इसे Schott डायमंड शील्ड ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है जिससे इसकी मजबूती और बढ़ जाती है।
V50e में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB LPDDR4X रैम और 128GB या 256GB UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। रैम को वर्चुअली 8GB तक बढ़ाने का विकल्प भी मौजूद है।
फोन में 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसके अलावा एक 8MP वाइड एंगल लेंस भी मौजूद है। रियर कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 10x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है। फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा है जो 4K वीडियो कैप्चर कर सकता है।
Vivo V50e में 5600mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के अनुसार, डिवाइस को 0 से 100% चार्ज करने में लगभग 48 मिनट का समय लगता है।
कनेक्टिविटी फीचर्स में Bluetooth 5.4, USB Type-C पोर्ट, और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा Vivo ने इसमें कई AI बेस्ड फीचर्स भी जोड़े हैं जो कैमरा, परफॉर्मेंस और बैटरी मैनेजमेंट को और बेहतर बनाते हैं।
Vivo V50e दो वेरिएंट में लाया गया है। 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है वहीं 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये राखी गई है।
फोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है और इसकी सेल 17 अप्रैल से शुरू होगी। ग्राहक इसे Flipkart, Amazon और Vivo की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Updated on:
10 Apr 2025 01:14 pm
Published on:
10 Apr 2025 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
