8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vivo X200 Series: ग्लोबल मार्केट में जल्द लॉन्च होगी वीवो एक्स200 सीरीज, कंपनी ने जारी किया टीजर

Vivo X200 Series: Vivo X200 सीरीज को पिछले महीने अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत 4,300 चीनी युआन (लगभग51,000 रुपये) थी।

2 min read
Google source verification
vivo x200 series

Vivo X200 Series in India: चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने बीते महीने X200 सीरीज को चीन में लॉन्च किया था, वहीं अब इसको ग्लोबल मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। वीवो की इस सीरीज में Vivo X200, X200 Pro और X200 Pro Mini मॉडल शामिल हैं। प्रोसेसर की बात करें तो इन स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity 9400 देखने को मिलेगा।

कंपनी ने मलेशिया में फेसबुक सोशल मीडिया हैंडल पर इसका एक टीजर जारी किया है, जिससे पता चलता है कि जल्द ही इसे ग्लोबल लेवल पर पेश किया जाएगा। जारी टीजर में, इन स्मार्टफोन्स की डिजाइन देखने को मिली है। जिसमें Vivo X200 और X200 Mini को टाइटेनियम और टाइटेनियम ग्रीन कलर्स में दिखाया गया है।

Vivo X200 Series Price, Specifications: प्राइस और स्पेसिफिकेशन?

Vivo X200 सीरीज को पिछले महीने अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत 4,300 चीनी युआन (लगभग51,000 रुपये) थी, यह कीमत वैनिला मॉडल के 12GB + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट लिए थी।

Vivo X200 Series Camera: कितने मेगापिक्सेल का है कैमरा?

Vivo X200 Series के सभी मॉडल मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 SoC पर चलते हैं और इसमें Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है, ये ओरिजिन ओएस 5 पर चलते हैं।

Vivo X200 Series Battery: कैसी है बैटरी?

बैटरी की बात करें तो वेनिला वीवो एक्स200 मॉडल में 5,800mAh की है, जो 90W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं वीवो X200 प्रो और X200 प्रो मिनी में 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ क्रमशः 6,000mAh और 5,800mAh की बैटरी मिलती है।

Vivo X200 series India Launch: भारत में कब होगा लॉन्च?

भारत में यह सीरीज कब तक आएगी कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन अफवाहों की मानें तो Vivo X200 लाइनअप को इस महीने के अंत ता या फिर दिसंबर 2024 के पहले सप्ताह में देश में पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंApple iOS 18.2 Update: iPhone यूजर्स के लिए बुरी खबर! अब हर महीने लगेगी 2000 की चपत? ये है वजह