बीएसएनएल, एयरटेल और आइडिया जैसी कंपनियों के बाद अब वोडाफोन ने भी भारत से नेपाल की जाने वाली कॉल्स की दर कम करने का ऐलान किया है।
वोडाफोन इंडिया ने घोषणा के मुताबिक, देशभर में उसके नेटवर्क से नेपाल की जाने वाली सभी फोन कॉल पर लोकल कॉल की दर से की जा सकेंगी।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि इस कदम से लोगों को नेपाल के भूकंप प्रभावित दोस्तों और पारिवारिक सदस्यों से संपर्क करने में सुविधा रहेगी।
वोडाफोन के ग्राहक अब 28 अप्रैल तक भारत से नेपाल में 12 रुपये प्रति मिनट की बजाय एक रुपये प्रति मिनट की दर से कॉल कर सकेंगे।