15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 क्रैश होने के बाद अब पेमेंट मोड पर अटकी Freedom 251 की वेबसाइट

दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन स्मार्टफोन फ्रीडम 251 बीती शाम लॉन्च कर दिया गया। आज सुबह 6 बजे से इसकी बुंकिग शुरु थी पर www.freedom251.com वेबसाइट जिस पर यह फोन उपलब्ध था वह ओवरलोड के कारण क्रैश हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ambuj Shukla

Feb 18, 2016

freedom 251

freedom 251

दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन स्मार्टफोन फ्रीडम 251 बीती शाम लॉन्च कर दिया गया। आज सुबह 6 बजे से इसकी बुंकिग शुरु थी पर www.freedom251.com वेबसाइट जिस पर यह फोन उपलब्ध था वह ओवरलोड के कारण क्रैश हो गई।

फ्रीडम 251 की साइट क्रैश होने के बाद अब पेमेंट मोड पर जा कर अटक गई है। खरीदारी के प्रक्रिया के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को बार बार शिपिंग अड्रेस डालने के लिए कहा जा रहा है। अड्रेस डालने के बाद साइट रिफ्रेश होकर वहीं पहुंच जाती है। इस समस्या के चलते लोगों का पैसा अधर में अटक गया है।

इस फोन को लेकर लोगों में खासा उत्साह था। इस वजह से साइट पर अधिक यूजर्स आने के चलते सुबह 6 बजे ही साइट क्रैश हो गई और लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

यह फोन कम कीमत में कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है। फिलहाल यह फोन 21 फरवरी तक बुक किया जा सकता है और 30 जून तक डिलीवरी मिलेगी।