टेक्नोलॉजी

खुशखबरी! Meta ने iPad यूजर्स के लिए लॉन्च किया डेडिकेटेड WhatsApp ऐप, जानिए खास फीचर्स और इस्तेमाल का तरीका

Meta ने iPad यूजर्स के लिए आखिरकार डेडिकेटेड व्हाट्सएप्प ऐप (WhatsApp iPad) लॉन्च कर दिया है। अब iPad पर भी मिलेंगे वीडियो कॉल, ऑडियो कॉल और मल्टीटास्किंग जैसे शानदार फीचर्स। जानिए कैसे करें इस्तेमाल और क्या हैं इसके फायदे।

2 min read
May 28, 2025
Whatsapp ipad App Features Release ( Image Source: WhatsApp)

Whatsapp iPad: Meta ने आखिरकार iPad यूजर्स के लिए WhatsApp का आधिकारिक वर्जन लॉन्च कर दिया है। लंबे समय से चल रही मांग को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है। iPad डेडिकेटेड ऐप पर चैटिंग और कॉलिंग का अनुभव पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हो जाएगा। WhatsApp का यह नया वर्जन iPad के बड़े स्क्रीन और मल्टीटास्किंग कपिबिलिटीज को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।

iPad यूजर्स को मिलेगा नया इंटरफेस और बेहतर कंट्रोल

WhatsApp के इस वर्जन में यूजर्स को iPhone जैसी सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन बड़े स्क्रीन के लिए इंटरफेस में कुछ खास बदलाव किए गए हैं। ऐप अब iPadOS के फीचर्स जैसे Stage Manager, Split View और Slide Over को सपोर्ट करता है जिससे यूजर्स एक साथ कई ऐप्स के साथ काम कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, यूजर्स कॉल करते हुए ग्रुप ट्रिप की जानकारी सर्च कर सकते हैं या चैटिंग करते हुए ब्राउजर पर किसी लिंक को खोल सकते हैं।

अब WhatsApp से 32 लोगों तक कर सकेंगे ग्रुप कॉल

iPad वर्जन में सबसे बड़ा अपडेट यह है कि अब यूजर्स सीधे WhatsApp से ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे। इसके साथ ही एक साथ 32 लोगों तक की ग्रुप कॉल करने की सुविधा भी दी गई है। यह फीचर विशेष रूप से वर्चुअल मीटिंग, फैमिली कॉल या ऑनलाइन स्टडी सेशन के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

केवल चुनिंदा iPad मॉडल पर ही मिलेगा Stage Manager सपोर्ट

हालांकि, Stage Manager फीचर केवल कुछ iPad मॉडल्स पर ही काम करेगा। जिनकी लिस्ट नीचे शेयर की जा रही है।

iPad Pro M4

iPad Pro 12.9 इंच (3rd जेनरेशन या उससे आगे)

iPad Pro 11 इंच (1st जेनरेशन या उससे आगे)

iPad Air (5th जेनरेशन)

iPad Air 11 इंच (M2)

iPad Air 13 इंच (M2)

Magic Keyboard और Apple Pencil का भी सपोर्ट

Meta ने WhatsApp को iPad यूजर्स के लिए और ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए इसमें Magic Keyboard और Apple Pencil सपोर्ट भी जोड़ा है। इससे यूजर्स तेजी से टाइप कर सकते हैं और नोट्स या ड्रॉइंग जैसी एक्टिविटीज करते हुए चैटिंग भी कर सकते हैं।

डेटा सिंक और प्राइवेसी का भी रखा गया ध्यान

WhatsApp के iPad वर्जन में मल्टी-डिवाइस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यूजर्स iPhone, Mac और iPad पर एक ही अकाउंट से लॉगिन कर सकते हैं और सभी डिवाइस पर डेटा सिंक बना रहता है। साथ ही, बाकी डिवाइस की तरह iPad पर भी मैसेज और कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे, जिससे यूजर की प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।

App Store से किया जा सकता है डाउनलोड

WhatsApp का iPad वर्जन अब Apple App Store पर उपलब्ध है। iPad यूजर्स इसे आसानी से डाउनलोड करके, QR कोड स्कैन कर अपने WhatsApp अकाउंट को लिंक कर सकते हैं। यह प्रक्रिया ठीक उसी तरह है जैसे WhatsApp Web या डेस्कटॉप वर्जन को लिंक किया जाता है।

Published on:
28 May 2025 11:54 am
Also Read
View All

अगली खबर