
इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में अब एक नया सिक्योरिटी बेस्ड फीचर टू फैक्टर ऑथेन्टिकेशन आया है। पता चला है कि यह नए वर्जन के बीटा एप में दिया गया है और इसे विडोंज फोन में देखा गया है।
इसे एक्टिवेट करने के बाद यूजर्स से छह डिजिट का पासकोड मांगा जाएगा जो उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा जाएगा। इसके बाद क्रिमिनल्स आपके स्मार्टफोन का क्लोन भी बनाकर आपका व्हाट्सएप नहीं यूज कर सकते हैं।
अभी यह फीचर बीटा वर्जन में है, लेकिन अगर आपको भी चाहिए तो आप इसे एपीके मिरर से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर प्लेस्टोर पर व्हॅाट्सएप में जाकर खुद को बतौर बीटा टेस्टर रजिस्टर करा सकते हैं। लगता है व्हाट्सएप ने इसे ऑप्शनल बनाया है जिसे आप अगर चाहें तो यूज करें या नहीं।
इसके लिए आपको व्हाट्सएप की सेटिंग्स में जाकर अकाउंट पर क्लिक करना है। यहां आपको टू स्टे वेरिफिकेशन का ऑप्शन दिखेगा। यहां क्लिक करके आप इसे ऐक्टिवेट कर सकते हैं। टू स्टेप वेरिफिकेशन के अलावा एंड्रॉयड के लिए दिए जाने वाले व्हाट्सएप एप के बीटा वर्जन में एक आैर नया फीचर जुड़ा है।
इसके तहत अब ऑडियो मैसेज को व्हाट्सएप के बैकग्राउंड में चला सकते हैं। टेक्नोलॅाजी वेबसाइट एंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब व्हाट्सएप यूजर व्हाट्सएप के ऑडियो मैसेज दूसरे एप यूज करते वक्त भी चला सकते है।
मौजूदा वर्जन में व्हाट्सएप बंद होते ही व्हाट्सएप का ऑडियो भी बंद हो जाता है। फिलहाल यह साफ नहीं है की ये दोनों नए फीचर्स फाइनल वर्जन में कब आएगा।
Published on:
12 Nov 2016 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
