
WhatsApp जल्द ही एक नया फीचर लाने वाला है, जिससे फोटो शेयर करने का अनुभव और भी बेहतर हो जाएगा। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी मोशन फोटो (Motion Photos) को चैट और चैनल्स में शेयर करने की सुविधा पर काम कर रही है। आइए जानते हैं इस नए फीचर के बारे में विस्तार से।
WhatsApp अब यूजर्स को फोटो के साथ एक छोटी वीडियो क्लिप और ऑडियो साझा करने की सुविधा देगा। यह फीचर iPhone यूजर्स के लिए लाइव फोटो की तरह काम करेगा, जबकि Android यूजर्स इसे मोशन फोटो के रूप में देख सकेंगे।
WABetaInfo ने खुलासा किया कि यह फीचर Android 2.25.8.12 बीटा अपडेट में देखा गया था। हालांकि, फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है और यूजर्स इसे ट्राई नहीं कर सकते।
मोशन फोटो फीचर कुछ चुनिंदा Android स्मार्टफोन में उपलब्ध होगा, जो कैमरा ऐप के जरिए इस तरह की तस्वीरें कैप्चर करने की सुविधा देता है। यह फीचर एक स्टिल इमेज के साथ एक छोटी वीडियो क्लिप और ऑडियो को रिकॉर्ड करेगा, जिससे यूजर्स को एक इंटरेक्टिव मीडिया एक्सपीरियंस मिलेगा।
बीटा वर्जन में एक नया मोशन फोटो पिकर बटन देखा गया है, जो HD बटन के पास स्थित होगा। यह फीचर इनेबल होने पर यूजर्स को चैट और चैनल्स में मोशन फोटो शेयर करने की अनुमति देगा।
हालांकि यह फीचर केवल कुछ Android स्मार्टफोन पर ही उपलब्ध होगा, लेकिन WhatsApp सभी डिवाइसेज पर इन तस्वीरों को देखने का सपोर्ट देगा। iOS यूजर्स इन्हें लाइव फोटो के रूप में देख सकेंगे।
अभी तक यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है और टेस्टर्स के लिए रोलआउट की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। पहले इसे Android बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा, और फिर स्टेबल वर्जन में सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
WhatsApp का यह नया मोशन फोटो फीचर यूजर्स के लिए फोटो शेयरिंग को और मजेदार बना देगा। जैसे ही यह फीचर बीटा टेस्टिंग के बाद सभी के लिए उपलब्ध होगा, यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के साथ इंटरैक्टिव फोटोज शेयर कर सकेंगे।
Published on:
23 Mar 2025 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
