16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WhatsApp ला रहा है वॉइस मैसेज भेजने का नया तरीका, अब सिर्फ एक टैप में होगा काम

गौरतलब है कि WhatsApp लगातार अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बना रहा है। हाल ही में Advanced Chat Privacy फीचर लॉन्च किया गया, जिससे चैट्स को एक्सपोर्ट होने से रोका जा सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Apr 29, 2025

WhatsApp

WhatsApp

WhatsApp एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जो वॉइस मैसेज भेजने के तरीके को और आसान बना देगा। अभी तक यूजर्स को माइक बटन को दबाकर बोलना पड़ता था, या फिर उसे स्लाइड कर लॉक करना होता था। लेकिन अब कंपनी एक ऐसा विकल्प देने जा रही है जिसमें यूजर सिर्फ एक बार टैप करके मैसेज रिकॉर्ड कर सकेंगे।

WABetainfo ने दी जानकारी

WhatsApp से जुड़े अपडेट्स पर नजर रखने वाले भरोसेमंद प्लेटफॉर्म WABetainfo ने इस नए फीचर की जानकारी दी है। उनके अनुसार कंपनी एक सिंगल टैप वॉइस रिकॉर्डिंग फीचर पर काम कर रही है। इसका मतलब है कि यूजर्स को अब माइक आइकन को लगातार दबाकर रखने की जरूरत नहीं होगी।

फिलहाल iOS बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध

यह फीचर अभी बीटा स्टेज में है और सबसे पहले iOS के बीटा टेस्टर को मिलेगा। WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर WhatsApp के बीटा वर्जन 25.13.10.70 में टेस्ट किया जा रहा है। iOS पर WhatsApp बीटा यूजर्स बनने के लिए ‘TestFlight’ ऐप का इस्तेमाल किया जाता है।

WhatsApp पर लगातार आ रहे हैं काम के अपडेट

गौरतलब है कि WhatsApp लगातार अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बना रहा है। हाल ही में Advanced Chat Privacy फीचर लॉन्च किया गया, जिससे चैट्स को एक्सपोर्ट होने से रोका जा सकता है। इसके अलावा WhatsApp और Instagram के बीच स्टेटस शेयरिंग का नया फीचर भी शुरू किया गया है, जिससे यूज़र इंस्टाग्राम रील को सीधे WhatsApp पर शेयर कर पा रहे हैं।