
WhatsApp एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जो वॉइस मैसेज भेजने के तरीके को और आसान बना देगा। अभी तक यूजर्स को माइक बटन को दबाकर बोलना पड़ता था, या फिर उसे स्लाइड कर लॉक करना होता था। लेकिन अब कंपनी एक ऐसा विकल्प देने जा रही है जिसमें यूजर सिर्फ एक बार टैप करके मैसेज रिकॉर्ड कर सकेंगे।
WhatsApp से जुड़े अपडेट्स पर नजर रखने वाले भरोसेमंद प्लेटफॉर्म WABetainfo ने इस नए फीचर की जानकारी दी है। उनके अनुसार कंपनी एक सिंगल टैप वॉइस रिकॉर्डिंग फीचर पर काम कर रही है। इसका मतलब है कि यूजर्स को अब माइक आइकन को लगातार दबाकर रखने की जरूरत नहीं होगी।
यह फीचर अभी बीटा स्टेज में है और सबसे पहले iOS के बीटा टेस्टर को मिलेगा। WABetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर WhatsApp के बीटा वर्जन 25.13.10.70 में टेस्ट किया जा रहा है। iOS पर WhatsApp बीटा यूजर्स बनने के लिए ‘TestFlight’ ऐप का इस्तेमाल किया जाता है।
गौरतलब है कि WhatsApp लगातार अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बना रहा है। हाल ही में Advanced Chat Privacy फीचर लॉन्च किया गया, जिससे चैट्स को एक्सपोर्ट होने से रोका जा सकता है। इसके अलावा WhatsApp और Instagram के बीच स्टेटस शेयरिंग का नया फीचर भी शुरू किया गया है, जिससे यूज़र इंस्टाग्राम रील को सीधे WhatsApp पर शेयर कर पा रहे हैं।
Published on:
29 Apr 2025 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
