8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WhatsApp में ऑन कर लें ये खास सेटिंग्स, कोई नहीं लगा पाएगा प्राइवेसी में सेंध

अगर आपको भी नहीं पता है तो यह खबर आपके लिए ही है। हम WhatsApp की 4 सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे अपनाकर आप प्राइवेसी को मेंटेन कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
whatsapp] अलीगढ़ की खबर, यूपी लेटेस्ट न्यूज, हाथरस न्यूज, आई लव यू मैसेज, महिला प्रोफेसर, aligarh news, up latest news, hathras news, I Love You, women professor

WhatsApp Privacy: व्हाट्सएप हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है, जो दुनिया भर के स्मार्टफोंस में लगभग एक दशक से मौजूद है। इसे पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल सभी कामों के लिए यूज किया जा रहा है। व्हाट्सएप में आपका निजी डेटा होता है, ऐसे में प्राइवेसी का ख्याल रखना महत्वपूर्ण हो जाता है। हालांकि, WhatsApp अपने यूजर्स को प्राइवेसी को मजबूत बनाने के कई फीचर्स ऑफर करता है, लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। अगर आपको भी नहीं पता है तो यह खबर आपके लिए ही है। हम WhatsApp की 4 सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे अपनाकर आप प्राइवेसी को मेंटेन कर सकते हैं।

WhatsApp Privacy Setting: यहां मिलेंगी ये सेटिंग्स

सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप को ओपन कर लें। इसके बाद ऊपर की ओर दाहिनी तरफ 3 डॉट्स पर क्लिक करें, इसके बाद प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करें, इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। यहां पर Privacy Checkup के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद यहीं पर चारों विकल्प मिल जाएंगे, जिसे आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें–Samsung के 200MP कैमरा फोन पर 32 हजार का डिस्काउंट, ऐसे मिलेगी तगड़ी डील

चलिए चारों ऑप्शन के बारें में जानते हैं।

  1. पहले ऑप्शन में आप यह तय कर सकते हैं कि कौन आपसे संपर्क कर सकता है। साथ ही ये भी तय कर पाएंगे कि कौन आपको ग्रुप्स में ऐड कर पाएगा। अंजान कॉल्स को साइलेंट कर सकते हैं। साथ ही किसी को ब्लॉक करना हो तो यहीं से किया जा सकता है।
  2. दूसरे विकल्प में आप अपने निजी डेटा को कंट्रोल कर सकते हैं। अपने हिसाब से तय कर सकते हैं कि कौन आपकी प्रोफाइल पिक, आपका लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस देख सकता है। इसके आलावा रीड रिसीप्ट को भी कंट्रोल कर पाएंगे।
  3. तीसरे नंबर पर आपको डिफॉल्ट मैसेज टाइमर सेट करने का ऑप्शन मिलता है। साथ ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप को भी कंट्रोल कर पाएंगे।
  4. चौथा विकल्प आपके व्हाट्सएप अकाउंट को ज्यादा सुरक्षित करने में मदद करता है। इसमें आप व्हाट्सएप ओपन करने के लिए फिंगरप्रिट या फेस लॉक सेट कर सकते हैं। इसके अलावा, टू-स्टेप वेरिफिकेशन भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें– iQOO 13 भारत में लॉन्च; 6000mAh की बैटरी, फास्ट प्रोसेसर…कैमरा भी है खास, जानें कीमत