scriptअब थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं; WhatsApp पर सेकेंडों में स्कैन कर पाएंगे डॉक्यूमेंट्स! ये रहा तरीका | WhatsApp rolling out document scanning feature here is a step by step guide | Patrika News
टेक्नोलॉजी

अब थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं; WhatsApp पर सेकेंडों में स्कैन कर पाएंगे डॉक्यूमेंट्स! ये रहा तरीका

Whatsapp Documents Scan: व्हाट्सऐप यूजर्स को इससे पहले कोई भी डॉक्यूमेंट भेजने के लिए किसी न किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन इस नए फीचर के ऐड होने के बाद से अब इस झंझट से छुटकारा मिल गया है।

नई दिल्लीJan 07, 2025 / 12:54 pm

Rahul Yadav

Whatsapp Documents Scan Feature
Whatsapp Documents Scan Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए आये दिन नए-नए फीचर्स की पेशकश करता रहता है। इसी क्रम में अब कंपनी ने एक नए फीचर को ऐड किया है। यह फीचर है डॉक्यूमेंट्स स्कैन का, यानि कि अब आपको डॉक्यूमेंट्स स्कैन करने के लिए किसी अन्य App की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप व्हाट्सऐप से ही डॉक्यूमेंट्स स्कैन कर पाएंगे। ये फीचर आपको चैट के अंदर ही मिल जाएगा, इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं

व्हाट्सऐप यूजर्स को इससे पहले कोई भी डॉक्यूमेंट भेजने के लिए किसी न किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन इस नए फीचर के ऐड होने के बाद से अब इस झंझट से छुटकारा मिल गया है। इसको यूज करने के लिए आप अपने फोन से के कैमरे का इस्तेमाल करके अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट के किसी भी कॉन्टैक्ट के साथ शेयर भी कर पाएंगे। यह सब व्हाट्सऐप के अंदर ही पॉसिबल हो पाएगा, कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए स्टेप-बाई-स्टेप समझते हैं इसे कैसे यूज कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें12GB रैम, 5000mAh की बैटरी; इस दिन लॉन्च होगा itel Zeno 10 स्मार्टफोन, 6 हजार से भी कम होगी कीमत

WhatsApp पर डॉक्यूमेंट स्कैन के लिए अपनाएं ये आसान तरीका

सबसे पहले अपने iPhone पर Whatsapp ऐप को ओपन कर लें।

अब बॉटम बार में दिख रहे ‘+’ बटन पर टैप करें।

यहां पर आपको Documents को सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद आपको तीन ऑप्शन नजर आएंगे – “Choose From Files”, “Choose Photo or Video” और “Scan Document”

यहां पर आपको Scan Document पर क्लिक करना होगा जिसके बाद इन-ऐप कैमरा ओपन हो जाएगा।
अब आप अपना डॉक्यूमेंट व्यूफाइंडर के नीचे रखकर शटर पर टैप करेंगे और डॉक्यूमेंट स्कैन हो जाएगा।

जिसके बाद स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट को यहां से किसी भी कॉन्टेक्ट को शेयर कर पाएंगे। हालांकि, यह सुविधा अभी Android डिवाइसेज पर उपलब्ध नहीं है और कब तक आएगी, इसके बारे में भी कंपनी ने स्पष्ट नहीं किया है।

Hindi News / Technology / अब थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं; WhatsApp पर सेकेंडों में स्कैन कर पाएंगे डॉक्यूमेंट्स! ये रहा तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो