10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WhatsApp यूजर्स के लिए राहत, ब्लैकमेल और स्कैम से बचाने आ रहा नया फीचर!

WhatsApp ला रहा है नया वीडियो कॉलिंग प्राइवेसी फीचर, जिससे यूजर्स कॉल उठाने से पहले कैमरा बंद कर सकेंगे। यह अपडेट सिक्योरिटी बढ़ाएगा और sextortion जैसे ऑनलाइन स्कैम्स से बचाने में मदद करेगा। डिटेल्स के लिए पढ़ें खबर।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Mar 16, 2025

whatsapp video call privacy update 2025

WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक नया वीडियो कॉलिंग फीचर लाने की तैयारी में है। यह नया अपडेट खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो अचानक आने वाली वीडियो कॉल्स को लेकर असहज महसूस करते हैं।

अब कॉल उठाने से पहले बंद कर सकेंगे कैमरा

वर्तमान में, जब कोई WhatsApp वीडियो कॉल आती है, तो कॉल रिसीव करते ही कैमरा ऑटोमेटिक ऑन हो जाता है। यूजर्स को पहले कॉल उठाना पड़ता है और फिर मैन्युअली कैमरा बंद करने का विकल्प मिलता है। लेकिन जल्द ही WhatsApp इस प्रक्रिया को और आसान बनाने वाला है।

नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp अपने लेटेस्ट बीटा वर्जन (2.25.7.3) में एक फीचर टेस्ट कर रहा है, जिससे यूजर्स कॉल रिसीव करने से पहले ही अपना कैमरा बंद कर सकेंगे। जब वीडियो कॉल आएगी, तो स्क्रीन पर “Turn off your video” का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे चुनने पर यूजर सिर्फ वॉयस कॉल के रूप में कॉल जॉइन कर सकेगा, जिससे कॉलर उसे तुरंत नहीं देख पाएगा।

प्राइवेसी और सिक्योरिटी होगी और मजबूत

यह नया अपडेट खासतौर पर उन यूजर्स के लिए मददगार होगा जो अपनी प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहते हैं। इसके अलावा, यह फीचर ऑनलाइन स्कैम्स से बचाव में भी मदद करेगा। WhatsApp वीडियो कॉल्स से जुड़े कई स्कैम्स, जैसे sextortion, में स्कैमर्स कॉल के दौरान स्क्रीनशॉट लेकर लोगों को ब्लैकमेल करने की कोशिश करते हैं। लेकिन अब बिना कैमरा ऑन किए कॉल उठाने का विकल्प मिलने से ऐसे खतरों को कम किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें-मस्क का गालीबाज AI: यूजर ने किया सवाल तो दे दी गाली, फिर माफी भी मांगी, जानिए क्यों सुर्खियों में है Grok AI?

WhatsApp की नई सुविधा किस तरह फायदेमंद होगी?

बेहतर कंट्रोल -अब यूजर्स को यह सुविधा मिलेगी कि वे कॉल उठाने से पहले ही कैमरा ऑन या ऑफ कर सकें, ठीक वैसे ही जैसे Zoom और Google Meet में होता है।
असहजता से बचाव - अचानक आई वीडियो कॉल्स को लेकर असहज महसूस करने वाले यूजर्स के लिए यह एक शानदार अपडेट होगा।
अनजान नंबरों से सुरक्षा - यदि कोई अनजान नंबर से वीडियो कॉल करता है, तो यूजर्स बिना कैमरा ऑन किए ही कॉल रिसीव कर सकेंगे।
ऑनलाइन स्कैम्स से सुरक्षा - sextortion जैसे ऑनलाइन फ्रॉड्स से बचाव में यह फीचर सहायक होगा।

कब तक आएगा यह अपडेट?

फिलहाल, यह फीचर बीटा टेस्टिंग फेज में है, लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। WhatsApp लगातार यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ रहा है। यह नया अपडेट भी इसी दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।

ये भी पढ़ें-बजट फोन में 200MP कैमरा! जानें Redmi Note 14s के खास फीचर्स और कीमत?


बड़ी खबरें

View All

टेक्नोलॉजी

ट्रेंडिंग