टेक्नोलॉजी

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! Meta ला रही है AI Writing Help फीचर, जानें क्या होगा फायदा?

WhatsApp का नया Writing Help फीचर न सिर्फ आपकी चैटिंग को ज्यादा स्मार्ट और प्रभावशाली बनाएगा बल्कि यह आपकी प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखेगा।

2 min read
Jun 22, 2025
Whatsapp New Features (Image Source: Pixels)

Whatsapp New Features: दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए एक शानदार नया फीचर लेकर आने वाला है। इस बार कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से आपके चैटिंग अनुभव को और भी बेहतर बनाने जा रही है। इस फीचर का नाम है Writing Help, जो फिलहाल टेस्टिंग फेज में है, लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

क्या है Whatsapp का Writing Help फीचर?

Writing Help एक AI-बेस्ड टूल है जो यूजर्स को मैसेज लिखने में मदद करेगा। इसकी मदद से आप अपने मैसेज को ज्यादा प्रोफेशनल, फनी या सपोर्टिव तरीके से बना सकेंगे। यानी अगर आप किसी को मजेदार मैसेज भेजना चाहते हैं या कोई गंभीर और प्रोफेशनल टोन में जवाब देना चाहते हैं तो यह फीचर आपके लिए स्टाइल सजेस्ट करेगा।

कैसी होगी सुरक्षा?

सबसे अच्छी बात यह है कि WhatsApp इस फीचर को पूरी तरह प्राइवेट प्रोसेसिंग सिस्टम के जरिए पेश करेगा। इसका मतलब है कि आपके मैसेज को न तो WhatsApp पढ़ेगा और न ही उसे किसी सर्वर पर स्टोर किया जाएगा। आपकी सारी जानकारी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेगी, मतलब आपकी चैट्स पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगी।

यह फीचर रहेगा ऑप्शनल

यह फीचर पूरी तरह से वैकल्पिक (Optional) होगा। अगर आप इसे इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो इसे बंद भी कर सकते हैं। यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी होगी जो कभी-कभी सही शब्दों या टोन को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं।

हाल ही में आया था Voice Chat फीचर

गौरतलब है कि हाल ही में WhatsApp ने एक और नया फीचर पेश किया था, जिसे Voice Chat कहा जाता है। यह फीचर ग्रुप कॉलिंग के अनुभव को बदल देता है, जहां यूजर्स ग्रुप चैट में स्वाइप करके बिना कॉल किए वॉयस चैट शुरू कर सकते हैं। यह फीचर खासकर उन ग्रुप्स के लिए काम आता है जहां रोजमर्रा की बातचीत ज्यादा होती है।

Published on:
22 Jun 2025 04:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर