10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

WhatsApp पर ChatGPT यूज करने के लिए सेव कर लें ये नंबर, बना पाएंगे वॉट्सएप पर AI Photo

अब WhatsApp पर भी ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं। दिए गए नंबर को सेव करके बनाएं शानदार AI फोटो, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप तरीका।

भारत

Rahul Yadav

Jun 18, 2025

ChatGPT image generator WhatsApp, OpenAI ChatGPT WhatsApp, AI images on WhatsApp, free AI image generation, WhatsApp AI bot, create images with ChatGPT, edit images with ChatGPT, ChatGPT WhatsApp phone number, link ChatGPT to WhatsApp
Create AI Images on WhatsApp Using ChatGPT (Image: ChatGPT)

Whatsapp AI Image Generator: अगर आप WhatsApp पर चैटिंग के साथ-साथ कुछ क्रिएटिव भी करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब WhatsApp पर भी आप ChatGPT की मदद से AI इमेज बना सकते हैं। पहले ये सुविधा सिर्फ ChatGPT की वेबसाइट या ऐप पर मिलती थी लेकिन अब यह सीधे WhatsApp पर भी उपलब्ध है।

कैसे काम करता है ये नया फीचर?

OpenAI ने एक ऐसा नंबर जारी किया है जिसे अपने फोन में सेव करके आप ChatGPT से बात कर सकते हैं। इसके लिए आपको +1 (800) 242-8478 नंबर सेव करना होगा। फिर WhatsApp पर बस एक 'Hi' लिखकर भेजिए और बात शुरू हो जाएगी।

थोड़ी बातचीत के बाद ChatGPT आपको आपके अकाउंट से लॉगइन करने के लिए कहेगा। लॉगइन पूरा होने के बाद आप टेक्स्ट में कोई भी इमेज आइडिया भेज सकते हैं। जैसे - 'एक पहाड़ी गांव जहां आसमान में सूरज की किरणें गिर रही हों।' और कुछ ही मिनटों में ChatGPT आपको एक शानदार AI-generated फोटो भेज देगा।

फ्री यूजर्स के लिए लिमिट क्या है?

जो यूजर्स ChatGPT का फ्री वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें एक दिन में एक ही इमेज बनाने की अनुमति है। एक बार इमेज बन जाने के बाद अगली बार कोशिश करने के लिए करीब 24 घंटे का इंतजार करना पड़ सकता है।

सिर्फ फोटो ही नहीं, और भी बहुत कुछ

ChatGPT सिर्फ फोटो बनाना ही नहीं बल्कि कई और कामों में भी मदद कर सकता है। जैसे:

इंस्टेंट रेसिपी सजेशन देना

सोशल मीडिया कैप्शन बनाना

ईमेल या मैसेज लिखने में मदद

किसी तस्वीर को समझाना या उसका वर्णन करना

किसी भी विषय पर जानकारी देना या कुछ नया सिखाना

ध्यान देने वाली बात

कुछ यूजर्स को अभी अकाउंट लिंक करने में दिक्कत आ रही है। माना जा रहा है कि OpenAI इस फीचर को धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए शुरू कर रहा है इसलिए अगर अभी काम न करे तो थोड़ी देर बाद दोबारा कोशिश करें।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! BSNL की 5G सेवा को मिला नया नाम, जल्द शुरू होगी हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस