24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 को आएगा शाआेमी का ‘सीक्रेट प्रोडक्ट’, क्रिसमस आॅफर में उपहारों का पिटारा

कंपनी ने ऑफर पेज पर लिखा है कि विनर्स को ईनाम में वो प्रोडक्ट दिए जाएंगे जो अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किए गए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

vishal pareek

Dec 13, 2015


चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वली कंपनी शाओमी 15 दिसंबर से भारतीय कस्टमर्स के लिए क्रिसमस ऑफर्स जारी कर रही है। कंपनी ने इस दिन एक सीक्रेट प्रोडक्ट भी निकालने की घोषणा की है। यह प्रोडक्ट स्मार्टफोन रेडमी 2 फोन हो सकता है।


कंपनी के मुताबिक मंगलवार को सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक हर घंटे एक विनर चुना जाएगा। विनर के नाम की घोषणा कंपनी की वेबसाइट और ऑफिशियल फेसबुक पेज पर की जाएगी। कंपनी ने ऑफर पेज पर लिखा है कि विनर्स को ईनाम में वो प्रोडक्ट दिए जाएंगे जो अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किए गए।



इन स्मार्टफोन्स पर है ऑफर


शाओमी एमआई 4आई

इस हैंडसेट के साथ एक सॉफ्ट केस और एलईडी लाइट फ्री दी जा रही है। इस फोन की कीमत 11999 रूपए है।


शाओमी एमआई 4

इसके साथ एमआई इन-ईयर फोन फ्री दिया जा रहा है।

इस फोन की कीमत 14999 रूपए है।


शाओमी रेडमी 2

इस फोन के साथ बैक कवर फ्री दिया जा रहा है। इसकी कीमत 5999 रूपए है।


शाओमी रेडमी 2 प्राइम

इसके साथ एलईडी लाइट फ्री दी जा रही है। इसकी कीमत 6999 रूपए है।


शाओमी एमआई पैड टेबलेट

इस टैबलेट के साथ एमआई इन-ईयर हेडफोन फ्री मिलेगा। इसकी कीमत 12999 रूपए है।


शाओमी एमआई बैंड

इसे 15 दिसंबर को ओपन सेल के तहत एमआई.कॉम/इन पर बेचा जा रहा है। इस बैंड की कीमत 799 रूपए है।



बड़ी खबरें

View All

टेक्नोलॉजी

ट्रेंडिंग