चीनी स्मार्टफोन मेकर शाआेमी दिवाली के त्योहारी मौके को भुनाने की पूरी तैयारी में है।
शाआेमी
दिवाली से ठीक पहले अपने प्रोडक्ट की सेल लगाने जा रही है।
सेल के दौरान शाअोमी के प्रोडक्ट्स हैवी डिस्काउंट पर खरीदने के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे।
सेल में 1 रूपए की कीमत में शाआेमी के महंगे प्रोडक्ट खरीदे जा सकेंगे।
सेल की तारीखें
शाआेमी की सेल का आयोजन 3, 4 और 5 नंवबर 2015 को किया जा रहा है।
यहां लगेगी सेल
शआेमी की दिवाली सेल का आयोजन कंपनी की वेबसाइट एमआई.कॉम 3 दिन तक रोजाना दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इसके लिए कंपनी की ओर से रजिस्ट्रेशन भी किए जा रहे हैं।
सेल में मिलेगा ये सामान
इस सेल के तहत स्मार्टफोन्स से लेकर पावर बैंक्स, एमआई बैंड, ईयरफोन्स तथा अन्य कई प्रकार की एसेसरीज की बिक्री जबरदस्त डिस्काउंट ऑफस के साथ की जाएगी।
इसके अलावा एमआई स्टोर एप द्वारा खरीददारी करने वाले ग्राहकों में से लकी विनर्स को एमआई टीवी गिफ्ट के रूप में दिया जाएगा।