जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी शाआेमी ने अब अपने मोस्ट पाॅपूलर एमआर्इ4 स्मार्टफोन के दाम में भारी कमी कर दी है। कीमत कम होने के बाद 19999 रुपए में मिलने वाला यह फोन अब केवल 17999 रुपए में उपलब्ध होगा।
शआेमी के 16GB वाले माॅडल की कीमत अब 17999 रुपए आैर आैर 64GB वाले माॅडल की कीमत 21999 रुपए के आसपास है।
स्मार्टफोन के नए दाम गुरूवार से लागू हो जाएंगे। फोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट आैर द माेाबाइल स्टोर पर उपलब्ध करवाया गया हे।
हालांकि पहले पहल यह फोन केवल फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध था लेकिन अब यह स्नैपडील आैर अमेजन पर भी मिल रहा है।