
Cumin Fennel Celery Herbal Water Benefits फोटो सोर्स – Freepik
Jeera Saunf Ajwain Water: जीरा, सौंफ और अजवाइन पानी एक स्वस्थ और फायदेमंद ड्रिंक है जो कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है। आप इस पानी को अपने दैनिक आहार में शामिल करके अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। यह पेट की सूजन और गैस की समस्या को कम करता है, साथ ही मेटाबोलिज्म को भी बेहतर बनाता है। नियमित सेवन से कब्ज की परेशानी में राहत मिलती है। आइए जानते हैं खाली पेट इस मिश्रण वाले पानी को पीने के फायदे के बारे में।
जीरा, सौंफ और अजवाइन का पानी आपके पाचन तंत्र को सशक्त बनाने में मदद करता है। यह प्राकृतिक रूप से पाचन एंजाइम्स को एक्टिव करता है, जिससे भोजन का पाचन सही ढंग से होता है और पेट संबंधी समस्याएं कम होती हैं।
जीरा, सौंफ और अजवाइन पानी आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देता है, जिससे कैलोरी जलाने की प्रक्रिया तेज होती है। इस तरह यह वजन नियंत्रित रखने में भी मददगार साबित होता है।
यह ड्रिंक आपके ब्लड को साफ करने में सहायक होता है, जिससे शरीर की सफाई होती है और आप स्वस्थ महसूस करते हैं।
इस पानी का नियमित सेवन आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, जिससे शरीर बाहरी संक्रमणों से बेहतर लड़ पाता है।
सामग्री
जीरा – 1 चम्मच
सौंफ – 1 चम्मच
अजवाइन – 1 चम्मच
पानी – 1 गिलास
रात को एक पैन में जीरा, सौंफ और अजवाइन को पानी के साथ डालकर उबालें। जब पानी लगभग आधा रह जाए, तब इसे छानकर अलग कर लें। इसे सुबह खाली पेट पीना लाभकारी होता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Updated on:
27 May 2025 03:07 pm
Published on:
27 May 2025 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
