7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fennel Seeds Benefits: इन 5 बीमारियों से राहत पाने के लिए रोज सुबह खाली पेट पिएं रातभर भीगे सौंफ का पानी

Fennel Seeds Benefits: सुबह की शुरुआत अगर सही हो तो पूरा दिन बेहतर रहता है। सौंफ का पानी एक ऐसा सरल घरेलू उपाय है जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं। यहां जानिए किन बीमारियों से राहत दिला सकता है रातभर भीगे सौंफ का पानी।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

Apr 30, 2025

Fennel Seeds Benefits

Fennel Seeds Benefits

Fennel Seeds Benefits: अगर आप अपनी सेहत को बेहतर बनाना चाहते हैं तो रोज सुबह खाली पेट सौंफ का पानी पीने की आदत डाल लें (Soaked Saunf Benefits)। यह आसान और घरेलू उपाय शरीर के अंदर से सफाई करता है और कई तरह की परेशानियों से राहत देता है। खास बात यह है कि इसे बनाने में न तो ज्यादा समय लगता है और न ही ज्यादा मेहनत। आइए जानते हैं कि सौंफ का पानी किन-किन बीमारियों में फायदेमंद है और इसका सेवन कैसे करना चाहिए। (Saunf ka pani benefits)

इन बीमारियों में सौंफ का पानी पीने के फायदे (Saunf Ka Pani Peene Ke Fayde)

1. मुंह की बदबू से दिलाए राहत

    अगर आपको मुंह से दुर्गंध आने की परेशानी है तो सौंफ का पानी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं। रोज सुबह इसका सेवन करने से मुंह की सफाई बेहतर होती है और सांसें भी तरोताजा महसूस होती हैं।

    यह भी पढ़ें:Methi Water Benefits: गर्मियों में सुबह खाली पेट मेथी पानी पीने से इन 5 समस्याओं से मिल सकती है राहत

    2. खून को साफ करता है

      सौंफ का पानी एक नैचुरल डिटॉक्स ड्रिंक की तरह काम करता है। यह शरीर में जमा टॉक्सिन्स यानी विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है। इससे खून शुद्ध होता है और इसका असर आपकी त्वचा पर भी नजर आता है। चेहरे पर निखार आता है और स्किन हेल्दी बनती है।

      3. तनाव को करता है कम

        आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में टेंशन और स्ट्रेस आम बात हो गई है। लेकिन सौंफ का पानी इसमें राहत दिला सकता है। इसमें मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे मिनरल्स होते हैं जो दिमाग को शांत रखने में मदद करते हैं। रोज इसका सेवन करने से मूड अच्छा रहता है और बेचैनी कम होती है।

        यह भी पढ़ें:Right Time to Drink Green Tea : ग्रीन टी कब पीना चाहिए और कब नहीं, जानिए सही तरीका

        4. ब्लड प्रेशर को रखे संतुलित

          हाई बीपी के मरीजों के लिए सौंफ का पानी एक आसान घरेलू इलाज है। इसमें मौजूद पोटैशियम शरीर में सोडियम का बैलेंस बनाए रखता है, जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। अगर आप भी ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान हैं तो सुबह-सुबह सौंफ का पानी पीने की आदत डाल सकते हैं।

          5. पाचन तंत्र को बनाए मजबूत

            सौंफ का पानी पाचन से जुड़ी परेशानियों जैसे गैस, कब्ज और एसिडिटी से भी राहत देता है। यह पेट को साफ करता है और पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है। साथ ही यह शरीर को अंदर से डिटॉक्स करता है, जिससे आप हल्का और ऊर्जावान महसूस करते हैं।

            कैसे करें सौंफ के पानी का सेवन? (How To Consume Fennel Water?)

            रात में एक गिलास पानी में एक चम्मच सौंफ भिगो दें। सुबह इसे छान लें और खाली पेट धीरे-धीरे पी लें। चाहें तो हल्का गुनगुना भी कर सकते हैं। सौंफ को भिगाकर रोजाना सुबह-सुबह सेवन करना एक सरल घरेलू उपाय है जो आपको कई बीमारियों से छुटकारा दिला सकता है।

            अगर आप भी सेहतमंद जीवन की ओर एक कदम बढ़ाना चाहते हैं तो आज से ही सौंफ का पानी अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें। यह आसान, सस्ता और असरदार उपाय आपकी सेहत को अंदर से सुधारने में मदद करेगा।

            डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।