
Haldi Function
Haldi Function: शादियों में हर रस्म की अपनी खासियत होती है, और हल्दी फंक्शन भी इनमें से एक खास रस्म है। इस दिन हम सभी चाहते हैं, कि हमारा लुक सबसे अलग और सुन्दर दिखें। हालांकि कभी-कभी कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जो हमारे लुक को फीका बना सकती हैं। इसलिए यह जरुरी है, कि हल्दी फंक्शन में अपनी मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए कुछ खास बातों का ख्याल रखा जाए। आइए जानते हैं, हल्दी फंक्शन में उन 5 सामान्य गलतियों के बारे में जिन्हें करने से बचना चाहिए।
हल्दी फंक्शन के लिए कपड़ें के रंग का सही चुनाव करना बेहद इम्पोर्टेन्ट होता है। हल्दी के लिए खास रंग, पीला, सुनहरा और नारंगी होता है, और यही रंग आपके लुक को बेहतरीन भी बनाती है। हल्के रंग जैसे हल्का पीला, नीला या गुलाबी इन रंगों को पहनने से आप हल्दी के साथ पूरी तरह से मेल खाते हैं। गहरे रंगों जैसे कि काले, भूरे या डार्क शेड्स से बचें क्योंकि ये रंग हल्दी के खुशहाल माहौल के साथ ठीक से नहीं जचते। हलके और चमकीले रंग आपको एक फ्रेश और आकर्षक लुक देंगे।
हालांकि फैशन और स्टाइल के प्रति जागरूक होना जरुरी है, लेकिन हल्दी फंक्शन में केवल स्टाइल पर ध्यान देना एक बड़ी गलती हो सकती है। इस दिन के लिए आपको आरामदायक कपड़े पहनने चाहिए ताकि आप डांस या फिर हल्दी फंक्शन को एन्जॉय कर सकें। अत्यधिक टाइट कपड़े या असहज ड्रेसेस से बचें। हल्दी फंक्शन के दौरान आपको हल्की और फ्लोई ड्रेस पहननी चाहिए। जिससे आप आराम से चल-फिर सकें और खुद को सहज महसूस करें।
हल्दी फंक्शन का माहौल नैचुरल और फ्रेश होता है, इसलिए इस दिन हल्का और ग्लोइंग मेकअप करना सबसे अच्छा होता है। ओवर मेकअप जैसे भारी फाउंडेशन, डार्क आई मेकअप, या चमकदार लिपस्टिक, हल्दी के साथ मेल नहीं खाता। हल्का मेकअप आपकी त्वचा की प्राकृतिक चमक को निखारती है। हल्का सी फेस ग्लो, मस्कारा और न्यूड शेड्स की लिपस्टिक से आपका लुक न केवल सुंदर रहेगा, बल्कि हल्दी के माहौल के लिए परफेक्ट भी होगा।
हल्दी फंक्शन में हर कोई नाचता-गाता है, इसलिए फुटवियर का चुनाव भी बेहद इम्पोर्टेन्ट है। ऊंची हील्स पहनने से बचें, क्योंकि ये न केवल असहज होती हैं बल्कि आप पूरे दिन आराम से नहीं चल पायेंगी। हल्की और आरामदायक चप्पल या फ्लैट्स पहनें, जो न केवल देखने में अच्छे लगें बल्कि आपको दिनभर आराम भी दें। फ्लैट्स या आरामदायक सैंडल्स के साथ आपका लुक भी खूबसूरत लगेगा और आप पूरी तरह से फंक्शन का मजा ले सकेंगी।
हल्दी फंक्शन में भारी गहनों से बचना चाहिए। हल्का और फंकी गहनों का चुनाव करें, जो हल्दी के फंक्शन के रंग और माहौल के साथ मेल खाते हों। बहुत भारी चूड़ियां, झुमके या हार पहनने से बचें। इसके बजाय आप फूलों के गहने, हल्के चांदी के झुमके या रंगीन ब्रेसलेट पहन सकती हैं, जो आपके लुक को और भी खूबसूरत और आकर्षक बना देंगे। हल्के गहनों के साथ आपका लुक बिल्कुल परफेक्ट होगा।
Updated on:
11 Nov 2024 05:42 pm
Published on:
11 Nov 2024 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
