6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जया किशोरी अनुसार भूलकर भी किसी से शेयर न करें ये 5 बातें, नहीं तो पड़ सकते है मुश्किल में

जया किशोरी (Jaya Kishori) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके बताया है कि वो कौन सी 5 बातें हैं जो व्यक्ति को किसी से भी शेयर नहीं करनी चाहिए।

2 min read
Google source verification
Jaya Kishori, Jaya Kishori age, Jaya Kishori biography, Jaya Kishori marriage, Jaya Kishori family, Jaya Kishori husband name, Jaya Kishori bhajan, Jaya Kishori katha, Jaya Kishori motivational video, Jaya Kishori instagram, Jaya Kishori bhagwat katha,

जया किशोरी अनुसार भूलकर भी किसी से शेयर न करें ये 5 बातें, नहीं तो पड़ सकते है मुश्किल में

कथावाचिका जया किशोरी आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से मोटिवेशनल वीडियो शेयर करती रहती हैं। जया किशोरी को फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। जया किशोरी ने अपने आध्यात्मिक करियर की शुरुआत भजन गाकर 7 साल की छोटी सी उम्र से की थी और आज ये भारत की मशहूर कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर बन चुकी हैं। जया किशोरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके बताया है कि वो कौन सी 5 बातें हैं जो व्यक्ति को किसी से भी शेयर नहीं करनी चाहिए।

बड़ा प्लान: जया किशोरी अनुसार व्यक्ति को कभी भी अपने बड़े प्लान से जुड़ी बातें किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए। यहां बड़े प्लान से मतलब है कि किसी भी काम को लेकर आप जो योजनाएं बनाते हैं उससे जुड़ी बात किसी से शेयर न करें। क्योंकि आपके प्लान के बारे में जानकर कई लोग इसका फायदा उठा सकते हैं। जिससे आपके काम में दिक्कतें आ सकती हैं।

लव लाइफ: जया किशोरी अनुसार अपनी लव लाइफ की बातें किसी से शेयर न करें। क्योंकि इससे आपका लव रिलेशन खराब हो सकता है। पर्सनल बातों को जितना पर्सनल रखेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा होगा।

घर परिवार की बातें: हर किसी के परिवार में कुछ न कुछ दिक्कतें बनी रहती हैं। लेकिन इसकी चर्चा दूसरे से न करें। क्योंकि ऐसा करने से आपकी बातें हर जगह पता चल सकती हैं और लोग आपका मजाक बना सकते हैं। सााथ ही इससे आपके घर की परेशानियां दूर होने की बजाय बढ़ने लगेंगी।

अगले स्टेप की बातें: किसी भी काम में आप आगे क्या करने वाले हैं यानी आपका अगला स्टेप क्या होगा इस बारे में भी किसी से शेयर न करें। क्योंकि अगर आप किसी एक से ये बात शेयर करेंगे। तो एक से दूसरे को और दूसरे से चौथे को इस तरह सब जगह आपकी बात फैल जाएगी। जिससे आपको उस काम में सफलता मिलने के आसार कम हो जाएंगे।

इनकम से जुड़ी बातें: जया किशोरी अनुसार कभी किसी को अपनी इनकम भी न बताए। क्योंकि आपकी कमाई के बारे में सुनकर दूसरे आपके ईर्ष्या भी कर सकती हैं और साथ ही जरूरत से ज्यादा उम्मीदें भी रख सकते हैं।